जावड़ेकर की अपील : छिंदवाड़ा बनाये प्लास्टिक मुक्त

जावड़ेकर की अपील : छिंदवाड़ा बनाये प्लास्टिक मुक्त

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-05 06:49 GMT
जावड़ेकर की अपील : छिंदवाड़ा बनाये प्लास्टिक मुक्त

एजेंसी, छिंदवाड़ा. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा है कि प्लास्टिक मुक्त छिन्दवाड़ा अभियान में अधिक से अधिक लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित की जाये. जावड़ेकर सोमवार को  अभियान की शुरूआत के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत के लिये स्वच्छता को अपनाना जरूरी है. इसके लिये जन जागरूकता के लिये सबको मिलकर प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि ग्राम में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये अधिक संख्या में स्व-सहायता समूह बनाये जायें. किसान कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि छिन्दवाड़ा एक सुन्दर जिला है. स्वच्छता से इसे ज्यादा खूबसूरत बनाया जा सकता है.

Similar News