नागपुर जिले में झटका, फिफ्टी पर ठहर गई भाजपा

नागपुर जिले में झटका, फिफ्टी पर ठहर गई भाजपा

Tejinder Singh
Update: 2019-10-24 16:18 GMT
नागपुर जिले में झटका, फिफ्टी पर ठहर गई भाजपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में विधानसभा चुनाव का परिणाम भाजपा के लिए चौंकानेवाला रहा। भाजपा ने 12 में से 12 सीटें जीतने का दावा किया था। लेकिन 6 सीट पर ही सिमटकर रह गई। कांग्रेस ने 4 राकांपा 1 व 1 सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कृष्णा खोपडे, विकास कुंभारे व समीर मेघे आसानी से चुनाव जीत गए। लेकिन मिलिंद माने, सुधाकर देशमुख, मलिकार्जुन रेड्डी, सुधीर पारवे चुनाव हार गए हैं। पिछले चुनाव में जिले में जीते कांग्रेस के एकमात्र विधायक सुनील केदार इस बार भी सफल रहे हैं। पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, शिवसेना के दो बार विधायक रहे आशीष जैस्वाल भी चुनाव जीते हैं। मौजूदा विधायक का टिकट काटकर भाजपा ने जिन दो उम्मीदवारों पर दांव लगाया था,वे भी बाजी मार गए हैं। दक्षिण नागपुर में भाजपा के मोहन मते व कामठी में टेकचंद सावरकर जीते हैं। 2014 के चुनाव में भाजपा ने 12 में से 11 सीट जीती थी। इस बार शत प्रतिशत सफलता के लिए संगठन की ओर से काफी प्रयास किया गया। लेकिन विरोधियों की चुनौती भारी पड़ी। दक्षिण पश्चिम नागपुर में भाजपा उम्मीदवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस उम्मीदवार आशीष देशमुख को 50 हजार के करीब मतों के अंतर से पराजित किया है।

Tags:    

Similar News