गोरेवाड़ा में जल्द शुरु होगा जंगल सफारी, रात में उठा सकेंगे जू विजिटिंग का लुत्फ

गोरेवाड़ा में जल्द शुरु होगा जंगल सफारी, रात में उठा सकेंगे जू विजिटिंग का लुत्फ

Tejinder Singh
Update: 2019-08-23 11:52 GMT
गोरेवाड़ा में जल्द शुरु होगा जंगल सफारी, रात में उठा सकेंगे जू विजिटिंग का लुत्फ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोरेवाड़ा में इंडियन सफारी शुरू होने वाली है। जिसके लिए वन्यजीवों को यहां लाने की प्रक्रियां शुरु हो गई है। पहले इंडियन सफारी बनने के बाद यहां चरणबध्द तरीके से आफ्रिकन सफारी, बायो पार्क, आफ्रिकन वॉकिंग ट्रेल का निर्माण किया जानेवाला है। इसके अलावा यहां नाइट ज़ू का भी निर्माण किया जानेवाला है। कुछ हिस्से में बननेवाले इस ज़ू को शेड से कवर कर अत्याधुनिक यंत्र प्रणाली से इसके भीतर रात जैसा माहौल तैयार किया जाएगा। ताकी रात में दिखनेवाले वन्यजीव पर्यटकों को देखने का मौका मिल सके। जिसके बाद सफारी का लुत्फ उठाने आनेवालों को वन्यजीव आसानी से देखने मिलेंगे है। वर्तमान स्थिति में 15 किमी की जंगल सफारी बनाई गई है। लेकिन भव्य क्षेत्र रहने के बावजूद यहां मामूली दूरी की जंगल सफारी पर्यटकों को आकर्षित करने में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाती है। इसका मुख्य कारण यह भी है, कि यहां बाघ नहीं है। बाघ को जू में रखा गया है। ऐसे में इस क्षेत्र की जगह का उपयोग करने के उद्देश्य से वर्ष 2007 में यहां 539 हेक्टर पर विकास करने की घोषणा वन मंत्रालय ने की थी।

Tags:    

Similar News