कवर्धा : ग्राम डंगनिया में पढ़ाई तुंहर पारा से बच्चों को मिल रही शिक्षा

कवर्धा : ग्राम डंगनिया में पढ़ाई तुंहर पारा से बच्चों को मिल रही शिक्षा

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-02 10:09 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कवर्धा।, 01 सितंबर 2020 पूरे देश कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा है। इस विकराल महामारी ने किसे परेशान नही किया है। विगत मार्च माह से लाकडॉउन चल रहा है। गांव से लेकर बड़े महानगर बंद है। बच्चों का स्कूल भी मार्च से ही बंद है। माह मई में बच्चों की पढ़ाई को लेकर राज्य सरकार ने पढ़ई तुंहर दुआर के नाम से वर्चुअल कक्षा मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन कक्षा प्रारंभ हुआ। जून में आते-आते अधिकांश बच्चों और पालकों तक जुड़कर कार्य करने लगे। माह जुलाई में पढ़ाई तुंहर पारा और लाऊड स्पीकर के माध्यम से पढ़ाई प्रारंभ हुआ। ग्राम डंगनिया में पढ़ाई तुंहर पारा की भी कक्षा प्रारंभ हुई। प्रतिदिन यहां कार्यरत प्रभारी प्रधान पाठक श्री प्रशान्त विश्वकर्मा द्वारा गांव पहुंच कर ग्राम के पंचो, शालाप्रबंधन समिति एवं बुजुर्गों से सलाह कर गांव के सांस्कृतिक मंचों में शाला संचालन का कार्य प्रारंभ करने हेतु चिन्हांकित किया गया। पंचो के सहयोग से लाउडस्पीकर की व्यवस्था कर प्रतिदिन कक्षा का नियमित संचालन किया जाने लगा अब शाला में कार्यरत दोनों शिक्षक प्रशान्त विश्वकर्मा व सहायक शिक्षक श्री भावेश गोटे स्वस्फूर्त कोविड-19 के सुरक्षा नियम का पालन करते हुए कक्षा का संचालन कर रहे है साथ ही वर्चुअल कक्षा का भी संचालन करा रहे है। इसी तारतम्य में ग्राम के नवयुवकों ने अपने शिक्षकों से प्रेरित होकर गांव के बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया और वे स्वयं प्रभारी प्रधानपाठक व अपने पूर्व शिक्षक से मिलकर पढाने की इच्छा जाहिर की तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन में अब वे वालेंटियर के रूप में कार्य कर रहे है। संध्या काल मे शाला में पढ़ने वाले बच्चों को घर घर सम्पर्क कर उनके पढ़ाई में आ रहे समस्या का समाधान कर रहे है। शिक्षक सारथी के रूप में श्री मोहन साहू, श्री परमेश्वर साहू अपना भरपूर सहयोग दे रहे है। गाव के सभी वर्ग के व्यक्ति सभी के निस्वार्थ कार्य की प्रशंसा कर रहे है।

Similar News