रोजगार की तलाश में जबलपुर जा पहुँचा किशोर

-24 घंटे में ही बरामद हुआ लापता किशोर रोजगार की तलाश में जबलपुर जा पहुँचा किशोर

Abhishek soni
Update: 2022-02-22 17:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


 डिजिटल डेस्क सिवनी। घंसौर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव से लापता हुए एक किशोर को 24 घंटे के भीतर ही दस्तयाब करने मे ंसफलता प्राप्त की है। किशोर बिना बताए घर से पिछले तीन दिन से लापता था। जिसे जबलपुर से बरामद किया गया है।
यह है मामला
घंसौर थाना क्षेत्र के सिया मऊ गांव का रहने वाला एक किशोर 19 फरवरी को अचानक लापता हो गया। उस दिन गांव में एक विवाह था। जिस कारण परिजनों ने उसकी खोज खबर नहीं ली। 20 फरवरी को भी जब वह घर नहीं लौटा तो रिश्ते-नातेदारों के घर पूछ परख की गई। नहीं मिलने पर सोमवार को थाना घंसौर में किशोर की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई।
रोजगार की तलाश में भागा था संस्कारधानी
थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि किशोर की गुमशुदगी के गंभीर मामले में पुलिस ने फौरन अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। सूचना मिली कि किशोर जबलपुर बस स्टेंड में देखा गया है। जिसके बाद पुलिस जबलपुर पहुंची। किशोर ने बताया कि वह घर से रोजगार खोजने के लिए भागा था। जिस पर थाना प्रभारी ने उसे पढ़ाई लिखाई करने और भविष्य बनाने की नसीहत दी। किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News