कोरिया : कलेक्टर श्री राठौर ने किया जगतपुर एवं महाराजपुर जलाशय का निरीक्षण

कोरिया : कलेक्टर श्री राठौर ने किया जगतपुर एवं महाराजपुर जलाशय का निरीक्षण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-28 08:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कोरिया। जगतपुर जलाशय में पानी निकासी हेतु खोला जायेगा गेट - कलेक्टर एसएन राठौर कलेक्टर ने सभी एसडीएम को दिया जलाशयों के निरीक्षण का आदेश कोरिया 27 सितम्बर 2020 कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने आज एसपी श्री चंद्रमोहन सिंह के साथ जिले के जगतपुर जलाशय तथा महाराजपुर जलाशय का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम बैकुंठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जगतपुर जलाशय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री राठौर ने जलाशय से सीपेज का अवलोकन किया। उन्होंने जलाशय से जल निकासी के उपाय हेतु गेट खुलवाने के निर्देश सहित आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही वेस्टवेअर में निकलने वाले जल मार्ग का आवश्यकतानुसार गहरीकरण कराने के निर्देश दिए जिससे जल्दी अधिक मात्रा में पानी निकाला जा सके। इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर एवं एसपी श्री सिंह ने महाराजपुर जलाशय का निरीक्षण किया। यहां कलेक्टर ने पिचिंग एवं घास लगाने के कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही बांध से बनाई गई नहर की जानकारी ली। एसडीओ जलसंसाधन ने बताया कि नहर की 4 किमी मुख्य एवं 3 किमी माइनर नहर की खुदाई हो चुकी है। यहां से हर्रा एवं नागपुर के कृषकों को खरीफ एवं रबी फसल बाबत 280 हेक्टेयर में सिंचाई जल देना प्रस्तावित है। कलेक्टर ने जल्द इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि खाड़ा जलाशय के क्षतिग्रस्त होने की घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री राठौर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस संबंध में बैकुंठपुर विधायक एवं ग्रामीणों से पत्र भी प्राप्त हुए हैं। ऐसी घटना दुबारा ना हो, इसे सुनिश्चित करने कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने अनुभाग के अंतर्गत जलाशयों का निरीक्षण कर जलाशयों की सुरक्षा करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

Similar News