कोरिया : कोरिया जिले में होगा 01 अक्टूबर 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आयोजित

कोरिया : कोरिया जिले में होगा 01 अक्टूबर 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आयोजित

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-28 08:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कोरिया। 27 सितंबर 2020 कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वरिष्ठ नागरिको की सुरक्षा, संरक्षण एवं सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु 01 अक्टूबर 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन करने के संबंध में नगरपालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त, नगर पालिका परिषद् बैकुण्ठपुर, शिवपुर-चरचा, मनेन्द्रगढ़ और नगर पंचायत झगराखांड़, नई लेदरी एवं खोगापानी तथा जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, सोनहत, खड़गवां, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित स्वैच्छिक संगठन छ.ग शबरी सेवा संस्थान, अशासकीय वृद्धाश्रम धौराटिकरा के अध्यक्ष एवं सचिव को पत्र जारी किये हैं। 01 अक्टूबर 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिको के लिए सम्मान समारोह, कार्यशाला, सेमीनार तथा जागरूकता शिविरों आदि का आयोजन वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ कार्यरत शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के सहयोग से नियमानुसार कराया जाना है। उक्त अवसर पर जिले में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह, स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, वरिष्ठ नागरिकों के वित्तीय संरक्षण सम्बन्धी कार्यशाला, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के सम्बन्ध मे विशेषज्ञों द्वारा जानकारी, सास्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन आपके अधीनस्थ कार्यालयों एवं स्वायत्त शासी संस्थाओं के माध्यम से कराया जा सकता है। कलेक्टर ने इस दौरान भारत सरकार एवं राज्य शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन के निर्देश दिए हैं।

Similar News