कोरिया : जिले के सभी विकासखंडों में बनाये गये कोविड नियंत्रण कक्ष

कोरिया : जिले के सभी विकासखंडों में बनाये गये कोविड नियंत्रण कक्ष

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-12 09:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कोरिया। 11 सितंबर 2020 जिले के सभी विकासखंडों में कोविड नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं। यदि आपके ग्राम-शहर में कोई व्यक्ति कोरोना प्रभावित क्षेत्र या कोरोना प्रभावित संपर्क में आया हो तो उसकी सूचना जरूर देवें। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ. कार्तिकेय सिंह मोबाईल नंबर 8435357802 को बनाया गया है। इसी तरह विकासखंड बैकुण्ठपुर के डॉ. वासिक अहमद मोबाईल नंबर 9546291650, विकासखंड मनेन्द्रगढ के डॉ. आतिक सोनी मोबाईल नंबर 9713023687, विकासखंड सोनहत के डॉ. मोहित मोबाईल नंबर 8871660034, विकासखंड खड़गवां के डॉ. मनीष प्रताप सिंह मोबाईल नंबर 8586963927, शहरी क्षेत्र चिरमिरी के डॉ. रोजश यादव मोबाईल नंबर 9977428884 एवं विकासखंड जनकपुर के डॉ. प्रभाकर तिवारी मोबाईल नंबर 9691494100 को अपने विकासखंड के कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

Similar News