कोरिया : सकरिया के दूध उत्पादक किसान जयंत राम के लिए गोधन न्याय योजना बन गई लाभ का सौदा

कोरिया : सकरिया के दूध उत्पादक किसान जयंत राम के लिए गोधन न्याय योजना बन गई लाभ का सौदा

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-24 08:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कोरिया। 23 सितंबर 2020 कोरिया जिले के जनपद पंचायत खड़गंवा के गांव सकरिया में रहने वाले दुग्ध उत्पादक किसान श्री जयंतराम कहते हैं कि गोधन न्याय योजना के तहत बीते लगभग दो माह से सकरिया के ग्राम गौठान में एक से डेढ़ क्विंटल गोबर बेचकर अब तक 15 हजार रूपए खाते में प्राप्त कर लिए हैं। हमारा दूध का व्यवसाय है। गौठान में गोबर विक्रय से उन्हें नगद लाभ होने लगा है। जिससे दूध के व्यवसाय में भी मदद मिली है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। कोरिया जिले के गांव-गांव में दुग्ध उत्पादन करने वाले किसान इस योजना से सीधा लाभ लेने लगे हैं। योजना के तहत मिलने वाली राशि का हर पखवाड़े मिलने से अब उनके नए उम्मीदों को बल मिलने लगा है। जयंतराम बताते हैं कि गोधन विक्रय कर मिली राशि और घर में होने वाले दूध का पैसा मिलाकर एक नई भैंस खरीद ली है। अपनी आगामी योजना के बारे मे जयंत ने बताया कि बीते एक पखवाड़े में बेचे गए गोबर की राशि मिलने से एक और दुधारू पशु खरीदेंगे। गोधन न्याय योजना के लाभार्थी जयंत राम को गांव के उपसरपंच श्री धर्मेन्द्र और वार्ड पंच श्री जीवेन्द्र ने उन्हे सलाह दी कि अपने गौशाला का गोबर सीधे गौठान मे बेचने से नगद लाभ होने लगेगा। इसके बाद उन्होने रोज गौठान में गोबर बेचना शुरू किया। गोबर बेचकर होने वाले लाभ से जयंत राम ने नई भैंस ले ली है और अब उनकी योजना है कि जल्द ही और मवेशी भी खरीदेंगे और दूध का ज्यादा उत्पादन करेंगे।

Similar News