सावित्रीबाईं फुले विश्वविद्यालय ने कोर्स से निकाला DSK का पाठ

सावित्रीबाईं फुले विश्वविद्यालय ने कोर्स से निकाला DSK का पाठ

Tejinder Singh
Update: 2018-09-03 14:13 GMT
सावित्रीबाईं फुले विश्वविद्यालय ने कोर्स से निकाला DSK का पाठ

डिजिटल डेस्क, पुणे। सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय ने बी. कॉम के तीसरे वर्ष के पाठ्यक्रम से डीएस कुलकर्णी के जीवन पर आधारिक पाठ निकालने का आदेश दिया है। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय ने फरमान जारी किया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी फरमान में कहा गया कि बी. कॉम के प्रथम वर्ष के मराठी विषय में यशोगाथा पुस्तक से डॉ. शेजवलकर का लेख नंबर 11 और बी. कॉम के तीसरें वर्ष के बिजनस इंटरप्रेन्योरशिप स्पेशल पेपर 2 के बिजनस कोर्स कोड 306g विषय के प्रथम सत्र का यूनिट नंबर 3 के द स्टडी ऑफ ऑटोबायोग्राफी ऑफ फॉलोइंग एंटरप्रेन्योर्स में दिए डी एस कुलकर्णी का भाग शैक्षणिक वर्ष 2018-2019 से निकाला गया है। 

गौरतलब है कि निवेशकों से करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी करने के मामले में डीएसके और पत्नी हेमंती कुलकर्णी को 17 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल दोनों येरवड़ा जेल में बंद हैं। धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद बी. कॉम पाठ्यक्रम से डीएसके का पाठ निकालने की मांग होने लगी। इस पर गौर करते हुए विश्वविद्यालय ने उक्त पाठ निकालने का आदेश दिया। 

Similar News