मार्च तक चौरई-सिवनी लाइन का काम होगा पूरा, अप्रैल से चल सकेगी छिदंवाड़ा-जबलपुर ट्रेन

छिंदवाड़ा मार्च तक चौरई-सिवनी लाइन का काम होगा पूरा, अप्रैल से चल सकेगी छिदंवाड़ा-जबलपुर ट्रेन

Ankita Rai
Update: 2022-02-26 11:14 GMT
मार्च तक चौरई-सिवनी लाइन का काम होगा पूरा, अप्रैल से चल सकेगी छिदंवाड़ा-जबलपुर ट्रेन

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। लंबे समय से बंद छिंदवाड़ा नैनपुर मंडला फोर्ट और छिंदवाड़ा जबलपुर ट्रेन अप्रैल माह से चल सकती है। इस बात के संकेत छिंदवाड़ा पहुंचे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम मनिंदर सिंह उप्पल ने दिए है। छिंदवाड़ा से चौरई के बीच हुए इलेक्ट्रिफिकेशन का सीआरएस में पहुंचे डीआरएम ने बताया कि इलेक्ट्रिफिकेशन का सीआरएस सक्सेस रहा है। अब हमारा टारगेट चौरई से सिवनी के बीच चल रहे ओपन लाइन के काम को पूरा करना है। इसके लिए हमने लक्ष्य मार्च तक का रखा है इसके अनुसार सीआरएस कराने के बाद इस रूट में ट्रेन चलना शुरू हो जाएगी। डीआरएम श्री उप्पल का कहना है कि हमारी तैयारी हो चुकी है और मार्च तक काम पूरा कराने के बाद सीआरएस करा सकेंगे। यदि ऐसा होता है तो जल्द ही छिदंवाड़ा से मंडला और छिंदवाड़ा से जबलपुर तक का ट्रेन रूट शुरू हो जाएगा।
९० की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
छिंदवाड़ा से चौरई के बीच हुए इलेक्ट्रिफिकेशन का सीआरएस शुक्रवार को हुआ। अपने निर्धारित समय से पूर्व ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी सुवोमय मित्रा स्पेशल ट्रेन से छिंदवाड़ा सुबह पहुंचे। यहां पर उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने बाद सीआरएस के लिए चौरई रवाना हुए। यहां पर ९० की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी जो सफल रहा। अब सीआरएस की रिपोर्ट मिलते ही इस ट्रेक में ट्रेन दौडऩा शुरू हो सकेगी। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय विचार मंच एवं वरिष्ठ नागरिक संगठन ने डीआरएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

Tags:    

Similar News