Maharashtra : 15 मई तक बढ़ेगा लॉकडाउन, मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों ने उठाई थी मांग 

Maharashtra : 15 मई तक बढ़ेगा लॉकडाउन, मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों ने उठाई थी मांग 

Tejinder Singh
Update: 2021-04-28 13:34 GMT
Maharashtra : 15 मई तक बढ़ेगा लॉकडाउन, मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों ने उठाई थी मांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना के नियंत्रण के लिए ब्रेक द चेन के तहत धारा 144 के जरिए लागू लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को बढ़ाया जाएगा। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे में चर्चा हुई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में लागू पाबंदियों को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की है। राज्य में लागू पाबंदियां 15 दिनों के लिए बढ़ाई जा सकती हैं। इस संबंध में 30 अप्रैल या 1 मई को औपचारिक रूप से आदेश जारी किया जाएगा। 
राज्य के मेडिकल शिक्षामंत्री अमित देशमुख ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित टास्कफोर्स का मानना है कि लॉकडाउन से संक्रमण कम करने में मदद मिली है। इस लिए इसे अगले 15 दिनों के लिए और बढाया जाना चाहिए।


 

Tags:    

Similar News