बायोकोल कम्पनी में आग से करोड़ो का नुकसान

अग्निकांड बायोकोल कम्पनी में आग से करोड़ो का नुकसान

Tejinder Singh
Update: 2022-04-06 12:39 GMT
बायोकोल कम्पनी में आग से करोड़ो का नुकसान

डिजिटल डेस्क, मालेगांव। सोयाबीन कुट्टी से वस्तू बनानेवाली स्थानीय बायोकोल कम्पनी में लगी भीषण आग में करोड़ो का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है । आग इतनी भीषण थी की मेहकर, वाशिम, मालेगांव, कारंजा, अकोला पातुर आदि स्थानों से अग्नीशमन दल को बुलाया गया । आग कैसे लगी, इसका कारण पता नहीं चल सका। मालेगांव-मेहकर मार्ग पर पावर हाउस के समीप बायको ग्रुटेड बायो फुड कम्पनी है जो सोयाबीन की कुट्टी से गट्टू और लकड़कियां तैयार करती है । कम्पनी में करोड़ो रुपए का गट्टू, सोयाबीन कुट्टी रखी हुई थी । इस कम्पनी में रविवार को अचानक आग लगने से हडकम्प मच गया । आग इतनी भीषण थी की कारखाने में रखी सोयाबीन की कुट्टी व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। 

यह पहुंचे घटनास्थल पर

आग लगने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार रवी काले, मुख्याधिकारी डा. विकास खंडारे, थानेदार किरण वानखेडे मौके पर पहुंचे । साथही मंजुला परिवार के सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंचे । आग बुझाने के लिए मेहकर, वाशिम, मालेगांव, कारंजा, अकोला पातुर आदि स्थानों से अग्नीशमन दलों को बुलाया गया जो इस आग पर काबू पाने के लिए अपूर्ण साबित हो रहे थे । शहर के टैंकरधारक पूर्व नगरसेवक चंदू जाधव तथा दिलीप गटाने का टैंकर भी आग बुझाने के लिए प्रयास कर रहे थे । उक्त कारखाने में ज्वलनशील गट्टू सोयाबीन का कुटार था । इस आग में करोड़ो का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है।

Tags:    

Similar News