मेट्रो ने लॉन्च किया महाकार्ड, पहला कार्ड दिया महापौर को

मेट्रो ने लॉन्च किया महाकार्ड, पहला कार्ड दिया महापौर को

Anita Peddulwar
Update: 2019-02-28 09:49 GMT
मेट्रो ने लॉन्च किया महाकार्ड, पहला कार्ड दिया महापौर को

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महामेट्रो ने गुरुवार को महा कार्ड लांच किया। पहला कार्ड महापौर नंदा जिचकार को दिया गया। इसी के साथ यह दिन भी मेट्रो विकास के इतिहास में जुड़ गया। इस कार्ड के माध्यम से लोग न केवल मेट्रो का सफर कर सकेंगे, बल्कि बस से लेकर दूसरे वाहनों का सफर भी कर सकेंगे। इस कार्ड से शॉपिंग मॉल में खरीदारी भी की जा सकेगी। आने वाले समय में यह कार्ड हर किसी के लिए जरूरत का सामान बन जाएगा। कार्डधारक इसे अपनी सुविधा के अनुसार रिचार्ज कर सकते हैं। ऐसे में आने वाले समय में यदि जेब में पैसे भी नहीं रहे तो भी पर्स में रखा हुआ यह कार्ड आपको शहर भ्रमण करवा सकेगा। यहां तक ही यह कार्ड सीमित नहीं हैं, बल्कि शहर के बाहर भी यह काम करेगा यानी पुणे, दिल्ली मेट्रो जैसे शहरों में भी यह कार्ड काम करेगा।

कार्ड पर रहेगा धारक का पहचान नंबर
उल्लेखनीय है कि कार्ड पर एक पहचान नंबर बना है जो कार्ड धारक का रहेगा। इसके इस्तेमाल से मेट्रो स्टेशन के अंदर जाने से लेकर मेट्रो साइकिल परचेस करने तक किया जा सकेगा। हालांकि अभी मेट्रो शुरू होने को है ऐसे में इस कार्ड के सहारे स्टेशनों पर जाया जा सकेगा। मेट्रो शुरू होने के बाद इस कार्ड से शहर भ्रमण पक्का है। पहला कार्ड महापौर को देने के बाद महापौर ने इसे अपना सौभाग्य बताया। साथ ही आने वाले समय में पूरे नगरवासी इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे ऐसा विश्वास भी जताया। मेट्रो के महानिदेशक दीक्षित ने कहा कि इस कार्ड के भरोसे मेट्रो का सफर करना हर किसी के लिए आसान हो जाएगा। आने वाले कुछ ही दिनों में मेट्रो अपनी पहली ट्रेन शुरू करने जा रहा है। काफी कम समय में शहर के एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना अब मेट्रो से हर किसी के लिए संभव हो सकेगा।

Similar News