मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हाथ आजमाएगी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की टीम

मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हाथ आजमाएगी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-12 06:47 GMT
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हाथ आजमाएगी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की टीम

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा।  भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पर्व जन्माष्टमी की हर जगह पूरे जोर-शोर से तैयारी चल रही है। मंदिरों में भी जन्माष्टमी को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। शहर के चारफाटक क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समिति मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है।

गौरतलब है कि इस बार जन्माष्टमी 14 और 15 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दौरान चारफाटक क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समिति ने 13 अगस्त को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता दादाजी धूनीवाले दरबार के सामने स्थित मैदान में आयोजित की जाएगी। समिति के अध्यक्ष सौरभ ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दही मटकी फोड़ने छिंदवाड़ा सहित महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों से गोविंदाओं की टोली आ रही है। इसमें युवतियों का दल भी शामिल होगा। उन्होंने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विजेता युवा दल को 51 हजार रुपए की राशि शील्ड व प्रमाण पत्र के साथ दी जाएगी। इसी तरह युवतियों के दल को भी 11 हजार रुपए की राशि प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। 
 

Similar News