लोकसभा में गूंजा दरिंदगी का मसला, महाराष्ट्र सरकार ला रही सख्त कानून-होगी कार्रवाई 

लोकसभा में गूंजा दरिंदगी का मसला, महाराष्ट्र सरकार ला रही सख्त कानून-होगी कार्रवाई 

Tejinder Singh
Update: 2020-02-05 16:03 GMT
लोकसभा में गूंजा दरिंदगी का मसला, महाराष्ट्र सरकार ला रही सख्त कानून-होगी कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा सांसद रामदास तड़स ने दो दिन पहले वर्धा में एक युवती को जिंदा जलाए जाने का मसला लोकसभा में उठाया। इसे दिल हदलाने वाला बताते हुए उन्होने केन्द्र सरकार से मांग की कि वह पीड़ित युवती को उचित सहायता उपलब्ध कराए और महाराष्ट्र सरकार को दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे। तड़स ने यह मसला बुधवार को शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होने बताया कि यह घटना तब हुई जब युवती सुबह स्कूल में पढ़ाने जा रही थी। इससे पूरे महाराष्ट्र में हलचल है। सांसद ने कहा कि युवती की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। उसे तुरंत आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जानी चाहिए और यह केस प्रसिद्ध वकील उज्जवल निकम को देना चाहिए ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके। 

Tags:    

Similar News