आजादी पर्व पर मुख्यमंत्री ने कहा- हर क्षेत्र में अग्रणी है महाराष्ट्र, जलसंधारण से होगी और उन्नति

आजादी पर्व पर मुख्यमंत्री ने कहा- हर क्षेत्र में अग्रणी है महाराष्ट्र, जलसंधारण से होगी और उन्नति

Anita Peddulwar
Update: 2018-08-16 08:08 GMT
आजादी पर्व पर मुख्यमंत्री ने कहा- हर क्षेत्र में अग्रणी है महाराष्ट्र, जलसंधारण से होगी और उन्नति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रालय में झंडा फहराते हुए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कामों व उससे हो रहे लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जल प्रबंधन में महाराष्ट्र सबसे आगे है। आने वाले समय में 25 हजार गांवों में जल प्रबंधन का कार्य लगभग पूरा हो जाएगा। किसानों और जनसहयोग से इस अभियान को पूरा करने में सफलता मिलने की जानकारी भी उन्होंने दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों की भलाई के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। विदर्भ और मराठावाडा में कृषि प्रकल्पों की शुरुआत की जा रही है। विदेशी निवेश में भी अन्य राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र आगे है। उन्होंने ईपीएफओ के सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि रोजगार निर्मिती में भी महाराष्ट्र अग्रणी है। पुणे के विधान भवन में  महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने झंडा फहराया। इस मौके पर पालकमंत्री गिरीश बापट, सांसद अमर साबले और शिवसेना विधायक नीलम गोर्हे भी वहां मौजूद रहीं।

Similar News