ठेके पर नियुक्त महावितरण कर्मी की दुर्घटना में मौत

रिसोड़ ठेके पर नियुक्त महावितरण कर्मी की दुर्घटना में मौत

Tejinder Singh
Update: 2022-11-13 10:00 GMT
ठेके पर नियुक्त महावितरण कर्मी की दुर्घटना में मौत

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. शुक्रवार रात्री को रिसोड़-वाशिम मार्ग पर ग्राम रिठद के समीप आढल नदी के पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर में महावितरण के एक युवा ठेकेदारी श्रमिक की मृत्यु हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार वाकद निवासी 24 वर्षीय नितीन जींजान तहसील के ग्राम रिठद में सबस्टेशन पर कंत्राटी आपरेटर के रुप में कार्यरत था । ड्युटी समाप्त होने के बाद वह अपने गांव वाकद जाने के लिए अपनी नई बिना नम्बर की दुपहिया से जा रहा था की पीछे से तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन से उसकी दुपहिया को ज़ोरदार टक्कर मार दी । इस हादसे में नितीन गंभीर रुप से घायल हो गया । उसे वाशिम के एक निजी चिकित्सालय में भरती किया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया । महावितरण में कंत्राटी के रुप में अनेक श्रमिक काम करते है । लेकिन उन पर कोई भी संकट आने पर महावितरण की ओर से उन्हें किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दी जाती । कंत्राटी श्रमिकों की इस बात की ओर महावितरण से ध्यान देने की मांग कंत्राटी श्रमिक संगठन की ओर से की जा रही है । नितीन के घर की परिस्थिति ठीक-ठाक है और उसे एक भाई है । अल्प आयू में ही नितीन के चले जाने से उसके परिवार पर दुःखाें का पहाड़ टूट पड़ा । घर का एक कमानेवाला युवा चले जाने से उसके वृद्ध माता-पिता के सामने आर्थिक संकट टूट पड़ा । नितीन के पिता खेतिहर मज़दूर है । ठेकेदार श्रमिक को लेकर महावितरण तथा शासन व प्रशासन से विचार करने की मांग की जा रही है ।

Tags:    

Similar News