मालेगांव बम विस्फोट : आरोपियों को सौंपी गई 122 गवाहों के बयानों की प्रति

मालेगांव बम विस्फोट : आरोपियों को सौंपी गई 122 गवाहों के बयानों की प्रति

Tejinder Singh
Update: 2020-01-03 15:10 GMT
मालेगांव बम विस्फोट : आरोपियों को सौंपी गई 122 गवाहों के बयानों की प्रति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2008 में हुए मालेगांव बम धमाके के मामले के सभी आरोपियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत में 122 गवाहों के बयानो की प्रति सौप दी गई। पहले इन गवाहों के बयान के कुछ हिस्से को ढका गया था लेकिन अब जो कापी आरोपियों को सौपी गई है, उसमें बयान के किसी भी हिस्से को ढका नहीं गया है। इससे पहले मामले में आरोपी कर्नल प्रसाद पुरोहित व समीर कुलकर्णी ने कोर्ट में आवेदन दायर कर गवाहों के बयानों की पूरी प्रति देने का निर्देश देने का आग्रह किया था। इसके साथ ही दावा किया था कि उन्हें गवाहों की बिना ढकी प्रति न दिया जाना उनके निष्पक्ष व पारदर्शी सुनवाई पाने के अधिकार का उल्लंघन है। आवेदन में उन्होंने कहा था कि जब तक उन्हें गवाहों के बयानों की प्रति बिना ढकी नहीं दी जाती है तब तक इन बयानों को मुकदमे की सुनवाई के दौरान सबूत के तौर पर इस्तेमाल करने की इजाजत न दी जाए। चूंकि अब अभियोजन पक्ष ने गवाहों के बयानों की बिना ढंकी प्रति सौप दी है इसलिए इस मामले पर जारी गतिरोध खत्म हो गया है। इसके साथ ही मामले की तेजी से सुनवाई का रास्ता भी प्रशस्त हो गया है। इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गवाहों की सुरक्षा का हवाला देकर गवाही की पूरी प्रति देने से इंकार कर दिया था। 

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सेवानिवृत्त मेजर रमेश उपाध्याय, सुधाकर चतुर्वेदी व अजय रहिरकर को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में कुल 450 गवाह हैं। इनमें से 122 गवाहों के बयान के कुछ हिस्सों को ढका गया था। मामले से जुड़े सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं। साध्वी प्रज्ञा सिंह के वकील  प्रशांत मग्गू ने गवाहों के बयान की प्रति मिलने की पुष्टि की है। साल 2008 में हुए मालेगांव बम धमाका मामले में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे। 

 

Tags:    

Similar News