मालेगांव बम विस्फोट : कुत्ते के भौंकने से हुआ था बाइक में विस्फोटक का खुलासा

मालेगांव बम विस्फोट : कुत्ते के भौंकने से हुआ था बाइक में विस्फोटक का खुलासा

Tejinder Singh
Update: 2019-06-13 14:45 GMT
मालेगांव बम विस्फोट : कुत्ते के भौंकने से हुआ था बाइक में विस्फोटक का खुलासा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2008 में मालेगांव बम धमाके के मामले में गुरुवार को बम निरोधक दस्ते के अधिकारी की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोर्ट में गवाही हुई। इस दौरान अधिकारी ने न्यायाधीश विनोद पडालकर के सामने कहा कि बम निरोधक दस्ते के कुत्ते ने घटना स्थल पर मिली मोटर साइकिल को सूंघने के बाद भौका था, जो यह दर्शाता है कि मोटर साइकिल में विस्फोटक समाग्री थी।

एनआईए कोर्ट में हुई अधिकारी की गवाही 

बम निरोधक दस्ते की अधिकारी की गवाही को सुनने के बाद न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी। इस दौरान अदालत में मालेगांव बम धमाके के मामले में आरोपी अजय रहिरकर व कर्नल पुरोहित मौजूद थे। एनआईए कोर्ट में रोजाना इस मामले की सुनवाई चल रही है। मालेगांव बम धमाका मामले में भोपाल से सांसद व साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामले से जुड़े सभी आरोपी जमानत पर हैं। सितंबर 2008 में हुए इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सौ लोग घायल हो गए थे। 
 

Tags:    

Similar News