कोरोना के काफी मरीज मेयो-मेडिकल पहुंचे

कोरोना के काफी मरीज मेयो-मेडिकल पहुंचे

Anita Peddulwar
Update: 2020-03-23 08:21 GMT
कोरोना के काफी मरीज मेयो-मेडिकल पहुंचे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को मालूम हुआ कि बड़ी संख्या में कोरोना संदिग्ध मरीज अस्पताल पहुंचने वाले हैं। डाॅक्टर, नर्सेस, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी आदि ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। सभी पीपीई किट, मॉस्क, ग्लब्स पहनकर मेडिसिन कैजुअल्टी में तैनात हो गए। सबसे पहले सीएमओ द्वारा कैजुअल्टी में थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सुरक्षाकर्मी मरीजों को संभाल रहे थे, जिससे किसी को परेशानी न हो। यह नजारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) एवं इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में देखने को मिला। नागपुर में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन यदि स्थिति बिगड़ती है, तो उसके लिए दोनों ही मेडिकल कॉलेजों में मॉक ड्रिल की गई।

अलग हैं पॉजिटिव मरीज
कोरोना वॉर्ड के बाहर सैनिटाइजर, साबुन आदि रखे हैं। हाथ साफ करने के बाद ही किसी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति है, हालांकि सामान्य व्यक्ति को वहां जाने की अनुमति नहीं है। मॉक ड्रिल के दौरान नाक, कान एवं गला रोग विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों के सैंपल लिए। वार्ड में मनोरंजन को ध्यान में रखकर टीवी भी लगाई गई है। मेडिकल में पॉजिटिव मरीजों को अलग रखा जा रहा है। वहीं इस दौरान उपयोग की गई किट काे बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के तहत डिस्पोज किया गया। यह सब सिर्फ एक मॉक ड्रिल थी, जो आगामी संकट से िनपटने के िलए चेक की गई।  इस अवसर पर मेडिकल के अधिष्ठाता डॉ. सजल मित्रा, अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे, डॉ. अशोक नितनवरे, डॉ. राजेश गोसावी, डॉ. उदय नारलावार, डॉ. नरेश तिरपुड़े आदि उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News