तहसीलदार को पन्ना कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, सडक़ निर्माण कराए जाने की मांग

पन्ना तहसीलदार को पन्ना कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, सडक़ निर्माण कराए जाने की मांग

Ankita Rai
Update: 2022-01-11 05:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क  पन्ना। आज़ादी के दशकों बीत जाने के बाद भी मढिया राव ग्राम मूलभूत सुविधाओं से वंचित है यहां के लोग आज भी दशकों पुरानी जिंदगी जीने को मजबूर देखे जा रहे हैं जो आज भी विकास के मुख्य धारा से नहीं जुड़े। जिसका ताजा उदाहरण पन्ना जिले के अमानगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिजगांव ग्राम पंचायत की मढिया ग्राम का है जहां सडक़ सुविधा ना होने से ग्रामवासी एक बीमार मरीज को चारपाई के सहारे ग्राम से मुख्य सडक़ मार्ग तक ले जाते दिखाई दे रहे हैं। यहां के ग्रामवासियों के आवागमन के लिए सरकार आजादी के बाद से भी आज तक सडक़ सुविधा मुहैया नहीं करा पाई। जिसको लेकर आज ग्रामवासियों ने अमानगंज तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को पन्ना कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उल्लेख किया कि हमारे गांव में आजादी के बाद से सडक़ की नींव नहीं रखी गई है। जिससे गर्भवती महिलाएं व बच्चे एवं बीमार लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने की बजाय काल-कवलित हो रहे हैं। इसी संबध में ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर पन्ना के नाम तहसीलदार अमानगंज को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लेख है कि गांव की सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया जाए। वहीं उपस्थित ग्रामवासियों ने बताया कि इससे पहले हम लोगों द्वारा विधानसभा चुनाव के समय चुनाव बहिष्कार को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था और वोट ना डालने की कसम खाई थी मगर तत्कालीन कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया था और सडक़ का कार्य भी चालू कर दिया गया था। मुख्यमंत्री सडक योजना के मद से ०3 बर्षों से बनाई जा रही है जो 3 वर्ष बाद भी अधूरी पड़ी है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द सडक़ निर्माण कार्य किया जाए व लापरवाह ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए अन्यथा आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। 

Tags:    

Similar News