मनी लांड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश नहीं हुए मंत्री अनिल परब, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते मुंबई से हैं बाहर

बताई वजह मनी लांड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश नहीं हुए मंत्री अनिल परब, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते मुंबई से हैं बाहर

Tejinder Singh
Update: 2022-06-15 16:10 GMT
मनी लांड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश नहीं हुए मंत्री अनिल परब, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते मुंबई से हैं बाहर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दापोली साईं रिसॉर्ट मामले में राज्य के परिवहन व संसदीय कार्यमंत्री अनिल परब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए। परब ने जांच एजेंसी को पत्र के जरिए सूचित किया है कि मुंबई से बाहर होने के चलते वे जांच एजेंसी के सामने बुधवार को पेश नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि आगे जब भी उन्हें बुलाया जाएगा वे सवालों के जवाब देने के लिए हाजिर रहेंगे। ईडी ने परब को दापोली रिसॉर्ट से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। परब बुधवार को शिर्डी थे जहां उन्होंने साईंबाबा के दर्शन भी किए। उनके वकील के मुताबिक परब का यह दौरा पूर्व निर्धारित था। परब के मुताबिक उन्हें मंगलवार को ईडी का समन मिला था जिसमें उन्हें बुधवार को जांच एजेंसी को ऑफिस आकर बयान दर्ज कराने को कहा गया था लेकिन वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते मुंबई से बाहर थे और ईडी के ऑफिस नहीं जा सके। परब ने वकील के जरिए जांच एजेंसी को सूचना दे दी है। इस मामले में ईडी परब के करीबियों सदानंद कदम और संजय कदम के बयान दर्ज कर चुकी है। परब से इससे पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। इससे पहले ईडी ने परब के घर समेत उनके करीबियों को ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। इसके बाद मीडिया से बातचीत में परब ने दावा किया था कि दापोली का साईं रिसॉर्ट उनका नहीं बल्कि सदानंद कदम का है उन्होंने इससे जुड़े कागजात भी अदालत में जमा कराए हैं। परब के मुताबिक रिसॉर्ट शुरू नहीं हुआ इसके बावजूद केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने शिकायत की है कि इसका गंदा पानी समुद्र में जा रहा है और ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी।  

 

Tags:    

Similar News