नीमच: मंत्री सखलेचा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 244 हितग्राहियों को 2 करोड 44 लाख का भुगतान किया

नीमच: मंत्री सखलेचा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 244 हितग्राहियों को 2 करोड 44 लाख का भुगतान किया

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-28 10:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच शासन की मंशा है कोई भी व्यक्ति आवासहीन न रहे। इस दिशा में सरकार काम कर रही है। गांधी सागर का पानी जनता को पेयजल के रूप में सुलभ कराया जाएगा। आगामी तीन वर्षो में हर गांव में नल से शुद्ध जल पहुंचाने की योजना है। यह बात मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु एव मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अठाना में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को आवास किश्‍त भुगतान के दौरान कही। उन्‍होने कहा कि अठाना में 244 हितग्राहियों को 2 करोड 44 लाख का भुगतान किया गया है। प्रत्येक हितग्राही को प्रथम किश्‍त के रूप में एक लाख रूपये का भुगतान किया गया। इस दौरान पूर्व के ऐसे हितग्राही जिनकी दूसरी किश्‍त रूकी हुई थी। ऐसे 10 हितग्राहियों को भी राशि का भुगतान किया गया। राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में जमा कर दी गई है। जावद में 44 हितग्राहियों को 44 लाख का भुगतान:-जावद नगर परिषद में मंत्री श्री सखलेचा ने 44 हितग्राहियों को 1-1 लाख की प्रथम किश्‍त का भुगतान किया। कुल 44 लाख का भुगतान किया गया। दो दिन में सभी हितग्राही के खाते में राशि जमा हो जाएगी। जावद के बाद मंत्री श्री सखलेचा ने महिदपुर उज्जैन के लिए प्रस्थान किया। इस मौके पर नगर पंचायत के पूर्व अध्‍यक्ष श्री राकेश बैरागी, श्री सचिन गोखरू, श्री सुचित सोनी, श्री पवन पाटीदार, श्री श्‍याम काबरा, श्री शांति लाल बग्‍गड, श्री कोमल बग्‍गड एवं श्री कैलाश प्रजाप‍त उपस्थित थे। अंत में सीएमओ श्री जगजीवन शर्मा ने आभार माना।

Similar News