सतना से गायब हुआ नाबालिग नागालैंड में मिला  - लेकर सतना पहुंची पुलिस

सतना से गायब हुआ नाबालिग नागालैंड में मिला  - लेकर सतना पहुंची पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-26 12:12 GMT
सतना से गायब हुआ नाबालिग नागालैंड में मिला  - लेकर सतना पहुंची पुलिस

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धवारी से 7 नवम्बर को लापता हुआ 13 वर्षीय बालक को हजारों किलोमीटर दूर नागालैंड से लेकर पुलिस बुधवार को सतना पहुंची। बालक को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बालक के नागालैंड में होने की जानकारी मिलने के बाद 21 नवंबर को पुलिस पार्टी वहां गई थी। गौरतलब है कि 13 वर्षीय नाबालिग 7 नवम्बर को घर में बिना बताए निकल गया था, वह जब देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरु कर दी और अगले दिन थाने जाकर शिकायत की, जिस पर पुलिस ने धारा 363 के तहत अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लेने का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। बालक की खोजबीन के लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत सभी संभावित स्थानों पर सर्चिंग की गई, मगर हर जगह से निराशा ही हाथ लगी थी। इस बीच परिजनों ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से मुलाकात कर विवेचना तेज करने का आग्रह भी किया। दिन बीतने के साथ ही परिवार की चिंता बढ़ती जा रही थी। 
चाइल्ड लाइन से मिली थी जानकारी
20 नवंबर को चाइल्ड लाइन की सतना ब्रांच ने परिजन को फोन किया कि आपका बेटा नागालैंड के दीमापुर में भटक रहा था, जिसके संबंध में किसी स्थानीय व्यक्ति ने 1098 पर फोन कर सूचित किया तो वहां की टीम ने बालक को दस्तयाब कर नजदीकी थाने को अवगत कराया और उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह सतना का रहने वाला है। बालक का नाम पता और परिजनों का मोबाइल नम्बर हासिल कर दीमापुर चाइल्ड लाइन के समन्वयक ने सतना में फोन कर अवगत कराया तब कार्यकर्ताओं ने कोतवाली टीआई अर्चना द्विवेदी से संपर्क किया, इसके बाद पुलिस की एक टीम दीमापुर भेजी गई थी।

Tags:    

Similar News