छिन्दवाड़ा: अल्पसंख्यक नवीनीकरण विद्यार्थियों को नियमों में शिथिलता प्रदाय

छिन्दवाड़ा: अल्पसंख्यक नवीनीकरण विद्यार्थियों को नियमों में शिथिलता प्रदाय

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-22 09:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। छिन्दवाड़ा भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिले के विभिन्न शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के नवीनीकरण आवेदन पत्रों में 50 प्रतिशत अंकों की पात्रता में शिथिलता प्रदान की गई है। अब 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को भी नवीनीकरण में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जा सकेगा। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक ने बताया कि जिले के सभी शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यो को निर्देश दिये गये है कि वे अपनी संस्था के नवीनीकरण अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों में नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार अधिक से अधिक अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को लाभान्वित करने की दिशा में शीघ्र कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में संस्था के प्राचार्यों को विद्यार्थियों की आवेदन पत्र प्रक्रिया में 15 नवंबर से पूर्व आवेदन पत्र वेरिफिकेशन कर फॉरवर्ड किया जाना है। इसके बाद यदि अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र संस्था स्तर पर शेष रहते हैं, तो संस्था के प्रमुख/प्राचार्य इसके लिए उत्तरदायी रहेंगे।

Similar News