मप्र: पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ हुए लापता, ढूंढने वालों को मिलेगा इनाम

मप्र: पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ हुए लापता, ढूंढने वालों को मिलेगा इनाम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-19 08:23 GMT
मप्र: पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ हुए लापता, ढूंढने वालों को मिलेगा इनाम

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ उनके क्षेत्र छिंदवाड़ा में सियासत शुरू हो गई है। शहर के कई इलाकों में कमलनाथ व उनके बेटे सांसद नाकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में उनके वापस लाने वाले को 21000 रुपए का इनाम देने की बात कही गई है। वहीं यह भी लिखा है कि संकट काल में छिंदवाड़ा की जनता दोनों नेताओं को ढूंढ रही है। इस पोस्टर को किसने लगाएं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। 

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार पार
मप्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या अबतक 5236 वहीं मरने वालों की संख्या 252 तक पहुंच गई है। अब तक इंदौर में 100, भोपाल में 38, उज्जैन में 47 मरीजों की मौत हुई है। अब तक 2435 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर के 1,119 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं। भोपाल में 564 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य को रेड और ग्रीन जोन में बांटा
लॉकडाउन 4 के नए नियमों के तहत राज्य को दो जोन रेड और ग्रीन में बांटा गया है। रेड जोन के अंतर्गत इंदौर, उज्जैन जिले का संपूर्ण क्षेत्र, भोपाल, बुरहानपुर, जबलपुर, खण्डवा एवं देवास के नगर पालिक निगम तथा मंदसौर, नीमच, धार व कुक्षी के नगर पालिका क्षेत्र होंगे।  शेष सभी जिले ग्रीन जोन में रखे गए हैं। एक सप्ताह तक यहां बाजार बंद रहेंगे तथा इसके बाद समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News