मोदी ने की विदेशों की नकल, बिना प्लान किया लॉकडाउन: नकुलनाथ

मोदी ने की विदेशों की नकल, बिना प्लान किया लॉकडाउन: नकुलनाथ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-09 18:14 GMT
मोदी ने की विदेशों की नकल, बिना प्लान किया लॉकडाउन: नकुलनाथ



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सांसद नकुलनाथ ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और मोदी सरकार ने बिना सोच विचार किए लॉकडाउन कर दिया। इन्होंने सिर्फ दूसरे देशों की नकल की। दूसरे देशों ने घंटी बजाई तो यहां थालियां बजवा दीं। उन्होंने केंडल जलाया तो यहां दिये जलवा दिए। उन्होंने लॉकडाउन तब खोला जब कोरोना ग्राफ नीचे जा रहा था। हमारे देश में लॉकडाउन तब खोला जब कोरोना ग्राफ ऊपर जा रहा है। सांसद श्री नाथ ने कहा कि मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि लॉडडाउन करने से पहले आपने मजदूरों के बारे में सोचा था। श्री नाथ ने कोरोना पर चिंता जताते हुए कहा कि महामारी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी नहीं थी। बिना सोचे समझे ट्रेनें बसें चालू कर दीं। ये आने वाले समय में बड़ी समस्या का कारण बन सकता है। अपने पिता कमलनाथ के साथ चार दिनी प्रवास पर मंगलवार को छिंदवाड़ा आए सांसद श्री नाथ ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा की और बतौर सांसद अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं।
श्री नाथ ने कहा कि सांसद के नाते उनके एक साल पूरे हो रहे हैं। शुरुआत में मुझसे विजन 2020 के बारे में पूछा गया था। मैंने छिंदवाड़ा को मेडिकल हब और एजुकेशन हब के रूप में पहचान दिलाने की बात कही थी। मेडिकल कॉलेज तैयार हो गया है। 1250 बेड वाले सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) का कार्य शुरू हो चुका है। यनिवर्सिटी और एग्रीकल्चर व हार्टिकल्चर कॉलेज की वर्षों पुरानी मांग के लिए मैंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से पूरी कराई। जिले में इसकी शुरूआत हो चुकी है। मैं भारत में एक ऐसा सांसद हूं जिसने अपनी पूरी सांसद निधि 1 साल में खर्च की है। इस पर भी काम किया। उन्होंने स्मार्ट सिटी, फ्लाईओवर, मॉडल रोड, सीवरेज लाइन, सहित छोटे अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता युवाओं के प्रति है। जिले में स्किल सेंटर खोलने के प्रयास अब भी जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि पांढुर्ना में पेयजल समस्या के लिए 26 किमी की पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। उनके प्रयासों से ही जमतरा गेट पर टूरिस्ट गेस्ट हाउस के लिए जमीन 7 माह पहले ट्रांसफर की जा चुकी है। श्री नाथ ने यह भी कहा कि उनके दादाजी की स्मृति में 6 करोड़ की एमआरआई मशीन मेडिकल कॉलेज को उनके फैमिली ट्रस्ट की ओर से भेंट की गई है। श्री नाथ ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो लड़कर उन्होंने सब काम शुरू कराए। अब बीजेपी की सरकार है, उनकी कोशिश होगी कि विकास जो पिता कमलनाथ और मेरे द्वारा शुरू कराए गए उनमें रुकावट न आए।

Tags:    

Similar News