मोहाड़ी न.प. का आरक्षण घोषित, आठ पुरुष व 9 महिलाएं बनेंगे पार्षद

मतदान मोहाड़ी न.प. का आरक्षण घोषित, आठ पुरुष व 9 महिलाएं बनेंगे पार्षद

Tejinder Singh
Update: 2021-11-16 12:07 GMT

डिजिटल डेस्क, भंडारा। तुमसर-मोहाड़ी के उपविभागीय अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी अर्चना यादव की अध्यक्षता व  मुख्याधिकारी डाॅ.विवेक मेश्राम की मुख्य उपस्थिति में सोमवार,15 नवंबर को 17 प्रभागों के आरक्षण का ड्रा निकाला गया। घोिषत नए आरक्षण के अनुसार महिलाओं के लिए 9 सीटें व पुरुषों के लिए 8 सीटें आरक्षित रखी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभाग क्र.1 यह पिछड़ा वर्ग सर्वसाधारण, प्रभाग क्र.2 सर्वसाधारण महिला आरक्षित, प्रभाग क्र.3 सर्वसाधारण महिला आरक्षित, प्रभाग क्र.4 सर्वसाधारण, प्रभाग क्र.5 अनुसूचित जाति, प्रभाग क्र.6 सर्वसाधारण, प्रभाग क्र.7 नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग, प्रभाग क्र.8 अनुसूचित जमाती सर्वसाधारण आरक्षित, प्रभाग क्र. 9 पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित, प्रभाग क्र.10 अनुसूचित जमाती महिला आरक्षित, प्रभाग क्र.11 पिछड़ा वर्ग सर्वसाधारण, प्रभाग क्र. 12 सर्वसाधारण, प्रभाग क्र. 13 सर्वसाधारण महिला आरक्षित, प्रभाग क्र. 14  सर्वसाधारण महिला आरक्षित, प्रभाग क्र. 15 अनुसूचित जमाती आरक्षित, प्रभाग क्र. 16 सर्वसाधारण महिला, प्रभाग क्र. 17 सर्वसाधारण के लिए आरक्षित रहेगा। आरक्षण के लिए मोहाड़ी के गुरुकुल काॅन्वेंट के विद्यार्थी अथांग मंगेश गभने व राहुल मुरलीधर बावणे के हाथों लॉटरी निकाली गई थी।

भारत निर्वाचन आयोग के 4 अगस्त 2021 के पत्र के अनुसार 1 जनवरी 2022 अर्हता दिनांक पर आधारित छायाचित्र युक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनर्रिक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। 1 नवंबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। ग्राम विकास विभाग के 25 अक्टूबर को जारी परिपत्रक के अनुसार अब 16 नवंबर को गोंदिया जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनर्रिक्षण कार्यक्रम के लिए विशेष ग्रामसभा का आयाेजन किया जाएगा। ग्राम विकास विभाग महाराष्ट्र शासन के निर्देशानुसार 16 नवंबर को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन होगा।

जिसमें नागरिक मतदाता सूची में अपने नाम का पंजीयन देख सकेंगे एवं 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाता नमूना-6 प्रारूप में विशेष ग्रामसभा के दिन संबंधित केंद्र स्तरिय अधिकारी (बीएलओ) अथवा एन.वी.एस.पी. पोर्टल पर लॉग इन कर संबंधित आवेदन ऑनलाइन पद्धति से प्रस्तुत कर सकेंगे। उसी प्रकार मतदाता सूची से नाम काटने के लिए नमूना-7 एवं मतदाता सूची में प्रकाशित नाम में दुरुस्ती करने के लिए नमूना-8 प्रारूप में आवेदन बीएलओ के पास प्रत्यक्ष दे सकते है अथवा ऑनलाइन पद्धति से भी आवेदन कर सकते हंै। जिलाधिकारी नयना गुंडेे ने जिले के सभी नागरिकों से इस विशेष ग्रामसभा अभियान में उपस्थित रहकर लाभ उठाने का आह्वान किया है। 

 

Tags:    

Similar News