अब स्कूल कमेटी के खाते में ही जमा होगी स्टूडेंट्स के यूनिफार्म की राशि

अब स्कूल कमेटी के खाते में ही जमा होगी स्टूडेंट्स के यूनिफार्म की राशि

Anita Peddulwar
Update: 2018-07-04 09:03 GMT
अब स्कूल कमेटी के खाते में ही जमा होगी स्टूडेंट्स के यूनिफार्म की राशि

डिजिटल डेस्क, वर्धा। राज्य सरकार के समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत शाला प्रबंधन समिति के खाते में यूनिफार्म की राशि जमा होगी। इसके बाद शाला प्रबंधन समिति राशि विथड्रॉल कर स्टूडेंट्स को दी जाएगी। बता दें कि गत वर्ष विद्यार्थियों को गणवेश की राशि के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक में खाता खुलवाना, आनलाइन, लिंकिग सहित कई तकनीकी दिक्कतें आयी थीं, जिससे वर्धा जिला परिषद प्रशासन ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर गणवेश पद्धति में बदलाव करने को कहा था। सरकार ने बदलाव को मंजूर कर अब शाला समिति के खाते में  गणवेश राशि जमा होगी। ऐसी जानकारी वर्धा जिप शिक्षा सभापति जयश्री गफाट ने दी।

वर्धा जिले के समग्र शिक्षा अभियान के शैक्षणिक वर्ष 2018-19  के लिए वर्धा जिले में यूनिफार्म के लिए 2 करोड़ 34 लाख 97 हजार 800 रुपए की मंजूरी मिली थी, लेकिन स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ने पर 2 करोड़ 40  लाख 16 हजार 800 रुपए की निधि से शाला प्रबंधन समिति के जरिए गणवेश खरीदी का सुझाव दिया गया है।

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत वर्धा जिले में 40 हजार 28 स्टूडेंट्स हैं। जिले में वर्धा तहसील में 7 हजार 214  स्टूडेंट्स, सेलू तहसील में 4 हजार 310  स्टूडेंट्स, समुद्रपुर तहसील में 5 हजार 122 स्टूडेंट्स, कारंजा घाड़गे तहसील में 3 हजार 836 स्टूडेंट्स, हिंगणघाट तहसील में 5 हजार 978  स्टूडेंट्स, देवली तहसील में 5 हजार 378  स्टूडेंट्स, आष्टी शहीद तहसील में 2 हजार 879  स्टूडेंट्स, आर्वी तहसील में 5 हजार 291 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गरीबी रेखा के नीचे की छात्र  संख्या 13 हजार 319
जिले में यूनिफार्म के लाभार्थी में अनुसूचित जाति-जनजाति, गरीबी रेखा के नीचे की स्टूडेंट्स की संख्या 13  हजार 319  है। जिसमें जिले में अनुसूचित जाति के 3 हजार 901 स्टूडेंट्स, अनुसुचित जनजाति 4 हजार 694 स्टूडेंट्स, गरीबी रेखा के नीचे 4 हजार 724 स्टूडेंट्स संख्या है। अनुसूचित जाति के जिले के वर्धा तहसील में 816  स्टूडेंट्स, सेलू तहसील में 309 स्टूडेंट्स, समुद्रपुर तहसील में 411 स्टूडेंट्स, कारंजा घाडगे तहसील में 191 स्टूडेंट्स, हिंगणघाट तहसील में 655  स्टूडेंट्स, देवली तहसील में 786 स्टूडेंट्स, आष्टी तहसील में 234 स्टूडेंट्स, आर्वी तहसील में499 स्टूडेंट्स है।

अनुसूचित जनजाति के लिए वर्धा तहसील में 796  स्टूडेंट्स, सेलू तहसील में 471  स्टूडेंट्स, समुद्रपुर तहसील में 725  स्टूडेंट्स, कारंजा तहसील में 463  स्टूडेंट्स, हिंगणघाट तहसील में 628  स्टूडेंट्स, देवली तहसील में 603  स्टूडेंट्स, आष्टी तहसील में 280  स्टूडेंट्स, आर्वी तहसील में 728 स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा। गरीबी रेखा के नीचे वर्धा तहसील के 706 स्टूडेंट्स, सेलू तहसील के 615 स्टूडेंट्स, समुद्रपुर तहसील के569 स्टूडेंट्स, कारंजा तहसील के 543 स्टूडेंट्स, हिंगणघाट तहसील के 651 स्टूडेंट्स, देवली तहसील के558 स्टूडेंट्स, आष्टी तहसील के 412  स्टूडेंट्स, आर्वी तहसील के 670  स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा।

Similar News