मॉप अप राउंड भी फीका, 641 ने ही लगवाई वैक्सीन

मॉप अप राउंड भी फीका, 641 ने ही लगवाई वैक्सीन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-20 10:23 GMT
मॉप अप राउंड भी फीका, 641 ने ही लगवाई वैक्सीन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को 13 केंद्रों पर  मॉप अप राउंड रखा गया। उम्मीद की जा रही थी कि जो लोग मुख्य चरण में टीका लगवाने से वंचित रह गए हैं, वे पूरे उत्साह के साथ मॉप अप राउंड में कोरोना की वैक्सीन लगवाएँगे, लेकिन स्थिति इसके उलट रही। 30 सेशन में 4001 हितग्राहियों को टीका लगना था, लेकिन मात्र 641 टीके ही लगे। वहीं दूसरी ओर अन्य विभागों के मुकाबले शुक्रवार को नगर निगम के सफाई कर्मियों में वैक्सीन लगवाने ज्यादा उत्साह नजर आया। नगर निगम के अपर आयुक्त वित्त महेश कुमार कोरी ने कोरोना मुक्ति अभियान का हिस्सा बनते हुए मनमोहन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगवाया। 
अपर आयुक्त टीएस कुमरे एवं परमेश जलोटे ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप पुलिस, नगर निगम, राजस्व एवं नगर पालिका के कर्मचारियों को कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों के अलावा प्रशासक कार्यालय, जनसंपर्क विभाग, लेखा शाखा, स्थापना विभाग आदि के अधिकारियों-कर्मचारियों ने टीके लगवाए। फ्रंट लाइन वर्कर्स समेत हैल्थ वर्कर्स के लिए आज अंतिम मॉप अप राउंड होगा, इसके बाद इनमें से किसी को टीका लगवाने का मौका नहीं मिलेगा। 22 फरवरी से स्वास्थ्य विभाग टीके का दूसरा डोज देने की तैयारी कर रहा है। 
 

Tags:    

Similar News