विषाक्त चाय पीने से मां बेटे की हालत बिगड़ी  मेडीकल कॉलेज में चल रहा इलाज , सड़क पर पड़ा मिला था चाय पत्ती का पैकेट

विषाक्त चाय पीने से मां बेटे की हालत बिगड़ी  मेडीकल कॉलेज में चल रहा इलाज , सड़क पर पड़ा मिला था चाय पत्ती का पैकेट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-26 14:15 GMT
विषाक्त चाय पीने से मां बेटे की हालत बिगड़ी  मेडीकल कॉलेज में चल रहा इलाज , सड़क पर पड़ा मिला था चाय पत्ती का पैकेट

डिजिटल डेस्क पन्ना। नगर के इंद्रपुरी कालोनी में आज सुबह विषाक्त चाय पीने के बाद एक माँ बेटे की हालत खराब हो गई । दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उन्हें मेडीकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया ।
सड़क पर पड़ा मिला था चाय पत्ती का पैकेट

 घटना के संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला श्रीमती चंदा रैकवार पति विमलेश उर्फ लल्लू रैकवार उम्र 25 वर्ष के परिजनो ने जिला चिकित्सालय में बतलाया कि इंद्रपुरी कालोनी स्थित आर.पी.उत्कृष्ट विद्यालय के समीप उनके रहने का आवास है जहां पर रास्ते में एक चाय का पैकेट पड़ा मिला था जो कि पैक था और साफ था । इसे उठा कर घर ले आये और जब आज सुबह श्रीमती चंदा रैकवार द्वारा चाय बनाकर स्वयं पी गयी एवं अपने दो वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ गुल्लू पिता लल्लू रैकवार को पिलायी तो दोनो एक के बाद एक बेहोश हो गये ।इन्हे उपचार हेतु आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पन्ना ले जाया गया । हालत काफी नाजुक होने के कारण मां बेटे को जिला चिकित्सालय पन्ना से मेडीकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया है।

Tags:    

Similar News