मंडला, कोतमा व अनूपपुर को सांसद तन्खा ने दिए कंसन्ट्रेटर 

मंडला, कोतमा व अनूपपुर को सांसद तन्खा ने दिए कंसन्ट्रेटर 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-19 10:15 GMT
मंडला, कोतमा व अनूपपुर को सांसद तन्खा ने दिए कंसन्ट्रेटर 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कोरोना संक्रमण फैलने के बाद सबसे ज्यादा लोगों को ऑक्सीजन को लेकर समस्या आ रही है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इसके लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीदने मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने अपनी सांसद निधि से इससे पहले भी जबलपुर और नरसिंहपुर जिले के लिए राशि स्वीकृत की थी और एक बार फिर से मण्डला, कोतमा और अनूपपुर में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीदने के लिए राशि स्वीकृत की है। उन्होंने मंडला में बनाए जा रहे बच्चों के कोविड-19 केयर सेंटर के लिए 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान किए हैं। बच्चों को संभावित कोविड के खतरे से बचाव के लिए ये ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मण्डला के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे। इसी प्रकार उन्होंने 5 लाख 20 हजार रुपए की राशि अपनी सांसद निधि से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर को बालक आश्रम कोतमा में संचालित हो रहे कोविड-19 केयर सेंटर के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीदने प्रदान की। इसी तरह उन्होंने अपनी सांसद निधि से 5 लाख 20 हजार रुपए की राशि ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीदने  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़, जिला अनूपपुर को भी उनकी आवश्यकता को देखते हुए प्रदान की है। श्री तन्खा द्वारा अब तक करीब 1 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि कोविड महामारी की रोकथाम के लिए उपकरणों की खरीदी के लिए प्रदान की जा चुकी है।

Tags:    

Similar News