मराठा आरक्षण पर हाईकोर्ट में मुकुल रोहतगी रखने वाले हैं सरकार का पक्ष 

मराठा आरक्षण पर हाईकोर्ट में मुकुल रोहतगी रखने वाले हैं सरकार का पक्ष 

Tejinder Singh
Update: 2019-02-03 14:48 GMT
मराठा आरक्षण पर हाईकोर्ट में मुकुल रोहतगी रखने वाले हैं सरकार का पक्ष 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा आरक्षण मामले में बाम्बे हाईकोर्ट में वरिष्ठ वकील तथा पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी राज्य सरकार का मजबूती से पक्ष रखेंगे। बाम्बे हाईकोर्ट में मराठा आरक्षण की याचिका पर अंतिम सुनवाई  6 फरवरी से शुरू होगी। रविवार को प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने यह जानकारी दी। पाटील ने कहा कि मराठा आरक्षण मामले में सरकार का पक्ष रोहतगी रखेंगे। उन्होंने शनिवार को नई दिल्ली में इस मामले की सभी जानकारी राज्य सरकार से अफसरों से ली है। पाटील ने कहा कि वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे फरवरी और मार्च महीने में विश्व स्तर पर की कुछ महत्वपूर्ण सुनवाई के कारण उपलब्ध नहीं रह पाएंगे लेकिन सरकार की तरफ से दृढ़तापूर्वक पूर्वक पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ कानून विशेषज्ञों को नियुक्त की गई है।

महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी, वकील विजय थोरात, साखरे जैसे वरिष्ठ वकीलों की नियुक्त की जा चुकी है। पाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रोहतगी से मराठा आरक्षण के मामले को लेकर अनुरोध किया था। जिसे उन्होंने स्वीकर कर लिया। इसके बाद सरकार की तरफ से उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। साथ ही विधि विशेषज्ञ  परमजीत सिंह पटवालिया और सुप्रीम कोर्ट के वकील कटणेश्वरकर को भी नियुक्त किया गया है।

 

Similar News