नागपुर की एडोलसेंट हेल्थ अकादमी देश में अव्वल , मिला बेस्ट ब्रांच का प्राइज

नागपुर की एडोलसेंट हेल्थ अकादमी देश में अव्वल , मिला बेस्ट ब्रांच का प्राइज

Anita Peddulwar
Update: 2019-08-28 08:41 GMT
नागपुर की एडोलसेंट हेल्थ अकादमी देश में अव्वल , मिला बेस्ट ब्रांच का प्राइज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर की एडोलसेंट हेल्थ अकादमी को बच्चों के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए उत्कृष्ट शाखा का पुरस्कार प्रदान किया गया। बंगलुरु  में हुई नेशनल कान्फेंस एडोलसेंट-2019 में अकादमी के सदस्यों ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर एएचए के अध्यक्ष जया शिवलकर,  उपाध्यक्ष डा. अविनाश गावंडे,  सचिव डा. प्राजक्ता कडूस्कर, कोषाध्यक्ष डा. कमलाकर देवघरे सहित डा. निशिकांत कोतवाल, मिशन के  किशोर उदय के विशेषज्ञ डा. राजेंद्र पाटील,  डा. अभिजीत भारद्वाज,  डा. शुभदा खिरवडकर, सहसचिव डा. स्वाति वाघमारे, डा. मीना देशमुख उपस्थित थे। इस अवसर पर आईएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. दिगंत  शास्त्री, डा. रमेश,  एएचए की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रीति गलगली, सचिव डा. गर्ग, कोषाध्यक्ष डा. आर्य भावी अध्यक्ष डा. बकुल पारेख, आईपीए के भूतपूर्व अध्यक्ष डा.संतोष सोआन्स मंच पर उपस्थित थे। एएचए अकादमी ऑफ पेडियाट्रिक नागपुर की शाखा है।

2020 में नागपुर में होगी परिषद

किशोर आयु के बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी राष्ट्रीय परिषद एडोलसेंट-2020 नागपुर में होगी। डा. कोतवाल परिषद के अध्यक्ष तथा आयोजन सचिव डा. राजेंद्र पाटील व डा. भारद्वार रहेंगे। इस अ‌वसर पर डा. कोतवाल व डा. खिरवडकर,  के सहयोग से शिक्षकों के लिए तैयार किए गए एएचए-एनएएस का अनावरण किया गया। एएचए की अध्यक्ष डा. जया शिवलकर व डा.प्राजक्ता कडूस्कर ने संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।  इस सफलता पर नागपुर एडीपी के अध्यक्ष डा. रवि भेलांडे, सचिव डा. महेश तुराले, डा. वसंत खलतकर, एएचए के भूतपूर्व अध्यक्ष डा. राजीव मोहता, डा.  सुचित बागडे ने अभिनंदन किया। डा. श्रीकांत चोरघड़े, सीएचपीए के भूतपूर्व उपाध्यक्ष डा. उदय बोधनकर, डा. यशवंत पाटील का टीम एएचए ने आभार माना। 

मध्य रेल के नागराज ने स्टीपल चेस में स्वर्ण पदक जीता

पुणे में 85वीं ऑल इंडिया एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप 20 से 22 अगस्त तक आयोजित की गई थी। स्पर्धा मंे  मध्य रेल नागपुर मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत टिकट परीक्षक नागराज खुरसाने ने 3000 मीटर स्टीपल चेस इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। स्पर्धा में रेलवे के 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।  नागराज खुरसाने ने 3000 मीटर स्टीपल चेस इवेंट की रेस को केवल 9.22 मिनट में दौड़ स्वर्ण पदक जीता। स्पर्धा में भारतीय रेल के कुल 300  खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस सफलता के लिए मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार ने टिकट परीक्षक नागराज खुरसाने को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, नागपुर एवं मंडल क्रीडा अधिकारी कृष्णाथ पाटिल, नागपुर मंडल के मंडल क्रीड़ा एसोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी कृष्णाथ पाटिल ने भी टिकट परीक्षक नागराज खुरसाने को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। 
 

Tags:    

Similar News