नागपुर के महल इलाके में एक हजार टेलीफोन बंद, लाखों का केबल हो गया चोरी

नागपुर के महल इलाके में एक हजार टेलीफोन बंद, लाखों का केबल हो गया चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-23 14:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महल क्षेत्र से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का लाखों का केबल चोरी होने से महल कोठी रोड व आसपास के इलाके के करीब एक हजार टेलीफोन व ब्राडबैंड कनेक्शन बंद पड़े है। बीएसएनएल के पास तुरंत केबल उपलब्ध नहीं होने से सुधार कार्य में अभी वक्त लगेगा। इधर बीएसएनएल का दावा है कि टीम सुधार कार्य में लगी हुई है। इतवारी टेलीफोन एक्सचेंज के तहत आनेवाले महल, कर्नलबाग, गांधीसागर, बडकस चौक परिसर में टेलीफोन व ब्राडबैंड सेवा बंद पड़ी हुई है। अज्ञात चोर डक्ट में से केबल चोरी करके ले गए। 800 पेयर व 400 पेयर के केबल चोरी हुए है। इसकी कीमत 2 लाख से ज्यादा बताई गई है। बीएसएनएल के पास 800 व 400 पेयर के केबल उपलब्ध नहीं है। ठेकेदार के मार्फत केबल बिछाने की कोशिश हो रही है। यह काम कब तक पूरा हो सकेगा, यह अभी बताना मुश्किल है। डक्ट जमीन के भीतर होता है आैर इसमें बीएसएनएल का केबल होता है। डक्ट का ढक्कन जमीन स्तर पर होता है। 

फाल्ट सुधारा जा रहा है 

बीएसएनएल इतवारी एक्सचेंज के मंडल अभियंता राजेशकुमार का कहना है कि जिस वक्त दारोडकर चौक से केबल चोरी हुए थे, उसी समय यहां से भी केबल चोरी हुए थे। यह बात बाद में ध्यान में आई। महल व आसपास के इलाके की टेलीफोन व ब्राडबैंड सेवा बंद है। एक-एक एरिया की संचार सेवा पूर्ववत की जा रही है। महल व आसपास के इलाके में भी सुधार कार्य जारी है। अभी कितने कनेक्शन बंद है आैर कितने पूर्ववत हुए है, यह अभी बताना मुश्किल है। फाल्ट सुधार कार्य जारी है।

Tags:    

Similar News