प्रकाश आंबेडकर ने जताई आशंका, कम समय में कैसे होगा

नागपुर मनपा चुनाव प्रकाश आंबेडकर ने जताई आशंका, कम समय में कैसे होगा

Tejinder Singh
Update: 2022-02-20 11:54 GMT
प्रकाश आंबेडकर ने जताई आशंका, कम समय में कैसे होगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा चुनाव को लेकर वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने आशंका जताई है। उन्होंने कहा है कि कम समय में चुनाव कराना असंभव लगता है। लिहाजा सवाल है कि यह चुनाव होगा भी या नहीं। शनिवार को व्याख्यान कार्यक्रम के सिलसिले में शहर में आए आंबेडकर ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मनपा चुनाव में गठबंधन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मुंबई व नागपुर मनपा के लिए मुस्लिम लीग से चर्चा हुई है। कांग्रेस को भी गठबंधन का आफर भेजा गया है, लेकिन एक माह में कांग्रेस की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। गठबंधन नहीं होने की स्थिति में वंचित बहुजन आघाड़ी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि भले ही गठबंधनों का प्रयास चल रहा है, लेकिन मनपा चुनाव को लेकर उनके लिहाज से प्रश्न चिह्न ही हैं। फिलहाल राज्य विधानमंडल का बजट अधिवेशन होगा। डेढ़ माह तक यह अधिवेशन चलेगा। राज्य विकास के लिए बजट काफी महत्वपूर्ण है। दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं भी इसी दौरान ली जाएंगी। राज्य में परीक्षाओं का माहौल रहेगा। ऐसे में चुनाव कराने को लेकर आशंका है। नागपुर में प्रभाग व मुंबई में वार्ड चुनाव प्रणाली को लेकर आंबेडकर ने कहा है कि यह संवैधानिक नहीं है। जो भी निर्णय लिया गया है वह अनुचित है। इस मामले को लेकर न्यायालय में चुनौती दी गई है। 

Tags:    

Similar News