मनपा चुनाव - शिवसेना करेगी सभी सीटाें की तैयारी

नागपुर मनपा चुनाव - शिवसेना करेगी सभी सीटाें की तैयारी

Tejinder Singh
Update: 2022-02-13 11:01 GMT
मनपा चुनाव - शिवसेना करेगी सभी सीटाें की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाविकास आघाड़ी के अन्य दलों की तरह शिवसेना ने भी मनपा चुनाव में सभी 157 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी की है। शिवसेना के महानगर प्रमुख प्रमोद मानमोड़े ने कहा है कि सीट साझेदारी के अलावा अन्य सभी विषयों के लिए शिवसेना की ओर से महानगर संपर्क प्रमुख दुष्यंत चतुर्वेदी सहयोगी दलों से चर्चा करेंगे। फिलहाल सभी सीटों के लिए तैयारी की रणनीति पर काम चल रहा है। गौरतलब है कि कांग्रेस व राकांपा पहले ही कह चुकी है कि वे अकेले बल पर चुनाव लड़ने में सक्षम हैं। शुक्रवार को सेना भवन में महानगर प्रमुख मानमोड़े की उपस्थिति में प्रमुख पदाधिकारियों की चर्चा हुई। उन्होंने प्रमुख पदाधिकारियों से चुनाव तैयारी के बारे में सुझाव लिए। पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट होना चाहिए। पिछले चुनाव में नामांकन के आखिरी दिन उम्मीदवार को एबी फार्म देना पड़ा था। शिवसेना के दो नगरसेवक ही चुने गए थे। इस बार वैसी स्थिति नहीं आनी चाहिए। महाविकास आघाड़ी से गठबंधन के तहत शिवसेना को कितनी सीटें मिल सकती हैं, इस विषय पर भी चर्चा की गई। महानगर प्रमुख ने कहा कि गठबंधन भले ही हो न हो पर सभी सीटों के लिए तैयार रहना होगा। सभी प्रभाग में तीन प्रमुख इच्छुक उम्मीदवार तलाशने को भी कहा गया। बैठक में शहर प्रमुख दीपक कापसे, प्रवीण बरडे, किशोर पराते, पुरुषोत्तम कांद्रीकर, नाना झोडे, अजय दलाल प्रमुखता से उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News