नागपुर : रेशमबाग में हज प्रशिक्षण कराने का विरोध, मॉब लिंचिंग को लेकर भी खासा आक्रोश

नागपुर : रेशमबाग में हज प्रशिक्षण कराने का विरोध, मॉब लिंचिंग को लेकर भी खासा आक्रोश

Tejinder Singh
Update: 2019-07-03 17:09 GMT
नागपुर : रेशमबाग में हज प्रशिक्षण कराने का विरोध, मॉब लिंचिंग को लेकर भी खासा आक्रोश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हज यात्रियों के लिए हर साल भालदारपुरा स्थित हज हाउस में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता रहा। इस बार रेशमबाग स्थित सुरेश भट सभागृह में हज प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। जिसका विरोध किया जा रहा है। शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने हज हाउस में प्रशिक्षण शिविर न लेते हुए रेशमबाग स्थित सुरेश भट सभागृह में कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि, हज यात्री और उनके प्रशिक्षण के लिए ही हज हाउस का निर्माण किया गया है। इसके लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं, लेकिन हज हाऊस को दरकिनार कर सुरेश भट सभागृह में प्रशिक्षण देकर संघी मानसिकता लादने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जमाल सिद्धीकी अपने नेताओं को खुश करने के लिए हज यात्रियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उसका राजनीतिकरण किया जा रहा है। इरशाद अली ने कहा कि, पिछले 10 साल से ज्यादा समय हो गया है, हज हाऊस में प्रशिक्षण शिविर होते रहे हैं। इतने सालों में कोई असुविधा नहीं हुई। ऐसे में हर साल की तरह हज हाउस में शिविर आयोजित किया जाए। 

Tags:    

Similar News