नागपुर : कैंट इलाके में जवान ने लगा ली फांसी, ले रहा था ट्रेनिंग

नागपुर : कैंट इलाके में जवान ने लगा ली फांसी, ले रहा था ट्रेनिंग

Tejinder Singh
Update: 2020-02-07 14:05 GMT
नागपुर : कैंट इलाके में जवान ने लगा ली फांसी, ले रहा था ट्रेनिंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी की छावनी इलाके में गार्डस रेजिमेंटल सेर्विसेस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवान ने शुुक्रवार को झाड़ियों के बीच फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना उनके साथियों के लिए चौंकाने वाली तो थी ही मगर आत्महत्या का कारण अभी भी अज्ञात है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गार्डस रेजिमेंटल सर्विस में बंगुलिया ओडिशा निवासी 20 वर्षीय रामचंद्र पितांबर बेहरा नामक जवान कामठी के जीआरसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था। आज प्रशिक्षण का आखिरी दिन होने से टिपू ट्रेनिंग कंपनी के होस्टल के सभी प्रशिक्षणार्थी जवानों ने सुबह 8 बजे उठकर अपने-अपने कमरों की सफाई की और कचरे को टिपू ट्रेनिंग कंपनी के पीछे झाड़ियों में फेंकने के लिए गए तो उन्हें दूर एक युवक पेड़ से लटकता हुआ नजर आया।

जब उन्होंने पास जाकर देखा तो युवक ने सफेद रंग के दुपट्टे से फांसी लगाई थी और वह युवक उनका साथी रामचंद्र बेहरा था। पहले तो इस घटना की जानकारी उन्होंने अपने अाला अधिकारियों को दी और फिर यह मामला कामठी के जूना पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने पंचनामा कर शव को कामठी के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि, मृत जवान काफी गरीब घर से है। उनके माता-पिता शायद यहां पर आने में असमर्थ हैं इसलिए पोस्टमार्टम के बाद शव को छावनी परिषद के यूनिट को सौंपा जाएगा और फिर उसके परिजनों तक पहुंचाया जाएगा। घटना से मृतक के सहपाठी काफी सहमे हुए हैं। आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। इसलिए पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News