नागपुर : ट्रक चालकों ने लुटेरों को पीटा बाद में पुलिस को सौंपा

नागपुर : ट्रक चालकों ने लुटेरों को पीटा बाद में पुलिस को सौंपा

Tejinder Singh
Update: 2019-08-16 16:45 GMT
नागपुर : ट्रक चालकों ने लुटेरों को पीटा बाद में पुलिस को सौंपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 15 अगस्त की रात कलमना मार्केट में तीन ट्रक चालक और एक क्लिनर को लूटना चार लुटेरों को महंगा पड़ा। ट्रक चालकों ने उनकी पिटाई कर दी और उन्हें पुलिस के हवाल कर दिया। इस दौरान एक आरोपी मौका पाकर जान बचाकर भागने में सफल हो गया। कलमना थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है पंबाज के तारंगतारंग जिले के कलसीकला गांव के निवासी ट्रक चालक रवींद्र सिंह बगिख सिंह (25) अपने साथी क्लिनर और अन्य दो ट्रकों के साथ शिमला से फलों से भरा ट्रक लेकर कलमना, नागपुर पहुंचे थे। जहां पर उनको माल उतारना था, वह दुकान नंबर-12 बंद होने से 15 तारीख की देर रात 3 बजे ट्रकों को दुकान के सामने ही खड़ा िकया और ट्रक के कैबिन में सो गए। कुछ देर बाद ही नामसाहेब शेख शरीफ (19) भरतवाड़ा, कुलदीप सुभाष गणवीर (24), भरतवाड़ा, घासीदास शंकर कोसरे (20), गुलमोहर नगर निवासी अपने एक अन्य साथी के साथ ट्रक के कैबिन में घुसे। दोनों चाकू से लैस थे। उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर रवींद्र सिंह व अन्य दो ट्रक चालक और क्लिनर, सभी के फोन और नकदी कुल 24 हजार रुपए का माल लूट लिया। हालांकि माल लूटने में वे सफल हो गए, लेकिन वह भागने में सफल हो होते इसके पहले ही ट्रक चालक, क्लिनर सभी उन पर झपट पड़े। चाकू छीनने के बाद सभी ने उनकी धुनाई कर दी। इस बीच एक आरोपी मौका पाकर भागने में सफल हो गया, लेकिन शेष तीन आरोपी नामसाहेब, कुलदीप और घासीदास को पिटाई के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना का पता चलते ही परिसर में बाकी ट्रक चालकों की भीड़ जमा हो गई। उप-निरीक्षक इंगोले ने प्रकरण दर्ज िकया है । जांच जारी है।
 

Tags:    

Similar News