यूनिवर्सिटी ने 4 साल बाद एक्शन, अब 26 को होगा संविधान पार्क का भूमिपूजन

यूनिवर्सिटी ने 4 साल बाद एक्शन, अब 26 को होगा संविधान पार्क का भूमिपूजन

Anita Peddulwar
Update: 2019-11-22 04:47 GMT
यूनिवर्सिटी ने 4 साल बाद एक्शन, अब 26 को होगा संविधान पार्क का भूमिपूजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के बहुप्रतीक्षित संविधान पार्क का भूमिपूजन समारोह संविधान दिन के मौके पर 26 नवंबर को होगा।  यूनिवर्सिटी के डॉ.बाबासाहब आंबेडकर लॉ कॉलेज परिसर में यूनिवर्सिची राज्य सरकार की मदद से भव्य संविधान पार्क का निर्माण करने जा रहा है। वर्ष 2015 में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के 125वें जन्मशताब्दी के वक्त यूनिवर्सिटी ने यह घोषणा की थी। बीते चार वर्षों से यूनिवर्सिटी इसके स्वरूप पर मंथन कर रहा था। अब मंगलवार को भूमिपूजन समारोह रखा गया है। यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ.सिद्धार्थविनायक काणे, पूर्व सामाजिक न्यायमंत्री राजकुमार बडोले, नागपुर जिले के पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, वनराई के विश्वस्त डॉ.गिरीश गांधी और नासुप्र सभापति शीतल उगले की उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा। 

यह है मुख्य उद्देश्य
उल्लेखनीय है कि नागपुर की भूमि डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के विचारों और ज्ञान प्रसार का केंद्र रही है। देश-विदेश से विद्यार्थी और शोधार्थी डॉ.आंबेडकर और बौद्ध विचारों को जानने के लिए नागपुर आते हैं। यहां आने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी काफी अधिक होती है ऐसे में डॉ.आंबेडकर और संविधान के विषय में दुनिया भर को एक विलक्षण वास्तुशिल्प नागपुर में देखने मिले, इस उद्देश्य से विवि ने वर्ष 2015 में इसकी घोषणा की थी। लॉ कॉलेज परिसर में ही डॉ.बाबासाहब आंबेडकर का भव्य प्रतिमा भी लगाई जाएगी। विवि के अनुसार आगामी दिसंबर या उसके बाद इस भव्य प्रतिमा का अनावरण भी होगा। संविधान पार्क में संविधान के प्रमुख तत्व, जानकारी, डॉ.आंबेडकर की जीवनी और ऐसी ही संबंधित पहलुओं की प्रदर्शनी होगी। विवि ने इसके स्वरूप को तय करने के लिए  विधायक जोगेंद्र कवाड़े, प्रा. अनिल सोले, प्रकाश गजभिये, विवि उपकुलसचिव डॉ. अनिल हिरेखन, लॉ कॉलेज प्राचार्य डॉ. श्रीकांत कोमावार की उपस्थिति में एक समिति गठित की थी। समिति द्वारा रूपरेखा तय किए जाने के बाद अब संविधान पार्क का भूमिपूजन कार्यक्रम तय किया गया है।

Tags:    

Similar News