नागपुर : जन-जन तक पहुंचेगा वोटर जनजागृति अभियान रथ

नागपुर : जन-जन तक पहुंचेगा वोटर जनजागृति अभियान रथ

Anita Peddulwar
Update: 2019-04-09 07:57 GMT
नागपुर : जन-जन तक पहुंचेगा वोटर जनजागृति अभियान रथ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश अश्विन मुदगल ने नागपुर व रामटेक लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में वोट करने की अपील मतदाताओं से की। सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरेल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम (स्वीप) के तहत क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, महाराष्ट्र और गोवा क्षेत्र, सूचना व प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और मुख्य चुनाव अधिकारी महाराष्ट्र राज्य की ओर से जिलाधीश कार्यालय परिसर में वोटर जनजागृति अभियान रथ के उद्घाटन अवसर पर श्री मुदगल बोल रहे थे। प्रमुखता से उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजलक्ष्मी शहा, चुनाव नोडल अधिकारी (नागपूर शहर) राजेंद्र भुयार, जिला सूचना अधिकारी अनिल गडेकर, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के सहायक संचालक मीना जेटली उपस्थित थे।

क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, भारत सरकार की ओर से मतदाता (वोटर) जनजागृति रथ तैयार किया गया। इस रथ पर ‘लोकशाहीच्या उत्सवात सहभागी व्हा’, ‘मतदान करा आणि लोकशाहीचा उत्सव साजरा करा’, ‘आपल्या मतदार संघातील निवडणूकीचा दिनांक जाणा’, ‘अवश्य मतदान करा’, ऐसे विविध संदेश दिए गए हैं। शहर में विविध क्षेत्रों में यह जनजागृति रथ घूमेगा। नागपुर शहर में दक्षिण मध्य, दक्षिण, पूर्व, मध्य, पश्चिम, उत्तर ऐसे 68 जगह मतदाता जनजागृति रथ जाएगा। पथनाट्य के माध्यम से वोट डालने का आह्वान किया जाएगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अश्विनी जाधव, विस्तार अधिकारी शेषराव चव्हाण, मनपा शिक्षण विभाग के विनय बगले, रंगधुन कला मंच के  अध्यक्ष राजाभाऊ वेणी, सचिव मोरेश्वर दंडाले व कला पथक के कलाकार उपस्थित थे।

तैयारियों का लिया जायजा
जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विन मुदगल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया शांति से पूरी करने के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों व सूचनाओं का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधीश कार्यालय के छत्रपति सभागृह में पुलिस उपायुक्तों के साथ बैठक की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजलक्ष्मी शहा, पुलिस उपायुक्त चिन्मय पंडित, निर्मला देवी, हर्ष पोद्दार, राज तिलक रोशन, राहुल माखणीकर, विवेक मसाले, गजानन राजमाने, निलेश भरणे उपस्थित थे। श्री मुदगल ने इस दौरान कुछ निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News