शाम के समय भी दूध की दुकानें खोलने की मिले अनुमति, नसीम खान की मुख्य सचिव से मांग

शाम के समय भी दूध की दुकानें खोलने की मिले अनुमति, नसीम खान की मुख्य सचिव से मांग

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-23 14:33 GMT
शाम के समय भी दूध की दुकानें खोलने की मिले अनुमति, नसीम खान की मुख्य सचिव से मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस कार्याध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीम खान ने राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को फोन कर दुध की दुकानों को शाम के समय भी खोलने की अनुमति देने की मांग की है। खान ने कहा कि शाम को दूध बिक्री पर रोक से हर रोज लाखों लीटर दूध खराब हो रहा है। खान ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से दूध उत्पादकों-विक्रेताओं के संगठन यह शिकायत कर रहे हैं कि शाम के समय दुकानों को खोलने की अनुमति न मिलने से लाखों लीटर दूध खराब हो रहा है। खान ने शुक्रवार को मुख्य सचिव कुंटे को फोन कर कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में शाम 5 से 8 बजे के दौरान दूध बिक्री की अनुमति शामिल किया जाए। इस संबंध में कांग्रेस नेता ने पत्र भी लिखा है।

खान ने कहा कि मुंबई में शाम के समय दूध की बिक्री अधिक होती है। पाबंदी से हर रोज करीब 10 से 12 लाख लीटर दूध बेकार हो रहा है। इस नुकसान को टालने के लिए शाम के समय दूध बेचने की अनुमति दी जाए। गौरतलब है कि फिलहाल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही दूध सहित सभी खाद्य पदार्थों की दुकाने खोलने की अनुमति है। 

Tags:    

Similar News