नवाब मलिक को अस्पताल से छुट्टी, बेटे फराज को समन

मनी लांड्रिंग मामला नवाब मलिक को अस्पताल से छुट्टी, बेटे फराज को समन

Tejinder Singh
Update: 2022-02-28 15:34 GMT
नवाब मलिक को अस्पताल से छुट्टी, बेटे फराज को समन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने एक बार फिर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है इसके अलावा जांच एजेंसी ने मामले में पूछताछ के लिए उनके बेटे फराज मलिक को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजे गए नवाब मलिक ने शुक्रवार को ईडी अधिकारियों से पेट दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया जहां छानबीन के बाद यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने मलिक को अस्पताल में दाखिल करने का फैसला किया था। 

मलिक की बहन सईदा खान के मुताबिक वे अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं लेकिन पहले से आराम है जिसके चलते उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मलिक को किडनी में पथरी की समस्या बताई जा रही है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वहां पहले से तैनात ईडी अधिकारी मलिक को एक बाद फिर पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस ले गए। वहीं मलिक के बेटे फराज को ईडी ने समन भेजकर सोमवार को ही पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन खबर लिखे जाने तक वे जांच एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे थे। 

 

Tags:    

Similar News