नीमच: आगामी मौसम में पाले की सम्भावना-किसान रहे सतर्क

नीमच: आगामी मौसम में पाले की सम्भावना-किसान रहे सतर्क

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-29 08:42 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच को प्राप्त आकड़ों के अनुसार मौसम में आए बदलाव के पूर्वानुमान नीमच जिले के किसान भाई ध्यान दें कि आगामी एक-दो दिन में तापक्रम, पारा न्यूनतम 3 से 1 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की सम्भावना भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पूणे एवं मौसम विज्ञान विभाग, भोपाल के द्वारा जारी की गई। ऐसी स्थिति में यदि तापक्रम में गिरावट (1 से 3 डिग्री सेल्सियस) यदि ज्यादा समय तक रहती हो तो फसलों विशेष कर बैंगन, टमाटर, धनियां, मैथी, जीरा, मटर, चना, सरसों, अफीम आदि में पाला पड़ने,लगने की सम्भावना है इसलिए ऐसे समय में किसान भाईयों के फसल की सतत निगरानी रखने की एवं फसलों को पाले से बचाव के प्रबंध करने की सलाह दी जाती है। कृषि वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचौरी ने पाले से बचाव हेतु फसलों में सिंचाई (विशेषकर स्प्रिंकलर विधि) करें यदि पूरी फसल में सिंचाई करने हेतु पानी की कमी हो तो सिंचाई नालियों के चारों ओर जगह-जगह पानी भर दें। खेत में जगह-जगह रोड़ी, कचरा, भूसा, टायर आदि जलाकर धुंआ कर दें। नगदी फसलों में यथा सम्भव उत्तर दिषा एवं पश्चिम दिशा में विण्डब्रेक (वायुरोधीनेट,जाल,कड़वी आदि) लगाएं। फसलों पर अत्यधिक पाले की स्थिति निर्मित होती दिखाई दे तो व्यवसायिक गंधक (सल्फ्यूरिक अम्ल) मिली प्रति लीटर पानी के मान से घोल बनाकर छिड़काव करें। उक्त छिड़काव करते समय ध्यान रखें कि फसल पर फूल अवस्था नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए वैज्ञानिकों एवं कृषि, उद्यानिकी, आत्मा के अधिकारियों से सम्पर्क करें।

Similar News