नीमच: बांछडा समुदाय की बालिकाओ को पुलिस भर्ती के लिए विशेष कोचिंग दिलाए - कलेक्‍टर

नीमच: बांछडा समुदाय की बालिकाओ को पुलिस भर्ती के लिए विशेष कोचिंग दिलाए - कलेक्‍टर

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-22 09:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच बेटी बचाओ बेटी पढाओं के तहत बांछडा समुदाय की महिलाओं और बालिकाओं के उत्‍थान लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे ने निर्देश दिए कि बांछडा समुदाय की 12वीं उत्‍तीर्ण या अन्‍य विशेष योग्‍यता रखने वाली युवतियों को रोजगार दिलाने का भरपुर प्रयास किया जाए। रोजगार मेले में पंजीकृत जिन्‍हे रोजगार नहीं मिल पाया है, उनके लिए पृथक से रोजगार मेला आयोजित कर, उन्‍हें रोजगार उपलब्‍ध करवाएं।साथ ही जिन विभागों में आउट सोर्स से कर्मचारी रखे जाते है, वहां भी पात्र बांछडा समुदाय की युवतियों को प्राथमिकता से रोजगार दिलाया जाए।

कलेक्‍टर श्री राजे ने निर्देश दिए कि बांछडा बाहुल्‍य ग्रामों के लिए नियुक्‍त नोडल अधिकारी आवंटित गांवों का भ्रमण कर, उक्‍त समाज की समस्‍याओं का समाधान सुनिश्चित करवाएं। उन्‍होने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को उक्‍त गांवों में स्‍वास्‍थ्‍य परिक्षण शिविर आयोजित करने और महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं की एनीमिया की जांच करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को पुलिस विभाग से समन्‍वय कर सशक्‍तवाहिनी योजना के तहत बांछडा समुदाय की युवतियों को पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा की फिजीकल प्रशिक्षण एवं लिखित परीक्षा की तैयारी करवाने हेतु विशेष कोचिंग की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को उक्‍त गावों में बालिकाओं के लिए संध्‍याकालिन विशेष कौचिंग की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी दिए गए। ई-गर्वेंनेन्‍स मेनेजर को उक्‍त समाज की महिलाओं के आधारकार्ड बनाने में आ रही दिक्‍कतों का समाधान करवाकर आधार कार्ड बनवाने की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान, श्री अरविंद डामोर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय भारव्‍दाज एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News