नीमच: कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कॉलेजों में भौतिक रूप से अध्‍यापन करवाएं - ओमप्रकाश सखलेचा

नीमच: कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कॉलेजों में भौतिक रूप से अध्‍यापन करवाएं - ओमप्रकाश सखलेचा

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-07 08:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए, छात्र-छात्राओं की स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर, कॉलेजों में भौतिक रूप से अध्‍यापन कार्य प्रारम्‍भ किया जाए। यह निर्देश प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु और मध्‍यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कलेक्‍टोरेट नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में दिए। बैठक में विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार,श्री पवन पाटीदार, श्री राकेश जैन, मनासा विधायक प्रतिनिधि श्री आन्‍नद श्रीवास्‍तव, समूह के सदस्यगण, कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्रसिंह राजे, पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान, एडीएम श्री एस.आर.नायर, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश, सभी कॉलेजों के प्राचार्यगण व अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा,कि कॉलेजों में विदयार्थियों की प्रर्याप्‍त बैठक व्‍यवस्‍था हो। सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन किया जाए। छात्र-छात्राएं मॉस्‍क का उपयोग करें। कॉलेज के अध्‍यापन कक्षों को सेनेटाईज करवाएं। बैठक में कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्रसिंह राजे ने कॉलेजों में विदयार्थियों की भौतिक उपस्थिति के साथ अध्‍यापन प्रारम्‍भ करने के संबंध में शासन निर्देशों की विस्‍तार से जानकारी दी। प्राचार्य श्री एन.एल.शर्मा ने भी कॉलेजों में भौतिक रूप से अध्‍यापन के लिए की जा रही, तैयारियों, व्‍यवस्‍थाओं से अवगत करवाया। सदस्‍य श्री जिनेन्‍द्र डोसी ने कॉलेजों में उपस्थित होने वाले विदयार्थी को मॉस्‍क अनिवार्य रूप से उपलब्‍ध कराने का सुझाव दिया।

Similar News