जिस बस से उतरा उसी की चपेट में आया किशोर, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

जिस बस से उतरा उसी की चपेट में आया किशोर, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-24 08:23 GMT
जिस बस से उतरा उसी की चपेट में आया किशोर, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर नगर के पुराने बस स्टैंड में 17 वर्षीय लड़का बस की चपेट में आ गया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना में चालक की लापरवाही सामने आयी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोनवर्षा निवासी बृजेश दाहिया पुत्र सुंदर 17 वर्ष, गांव से मैहर आने के लिए शुक्रवार सुबह रीवा से कटनी लिए चलने वाली बस क्रमांक एमपी 17-पी-611 में सवार हुआ था। तकरीबन 11 बजे बस जैसे ही पुराने राज्य परिवहन बस अड्डे पर पहुंची तो बृजेश आगे के गेट से नीचे उतरने लगा इसी दौरान चालक ने बस आगे बढ़ा दिया,जिससे लड़का संतुलन खोकर जमीन पर गिर गया और पलक झपकते ही बस का पिछला टायर उसके ऊपर से निकल गया। यह देखकर बस में सवार यात्रियों और आस-पास के लोग तुरंत ही उसे सिविल अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया लेकिन रास्ते में ही लड़के की मौत हो गई थी लिहाजा एम्बुलेंस वापस लौट गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोटमार्टम कराया तो बस को जब्त करते हुए चालक के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। 

बच्चा चोरी के संदेह पर विक्षिप्त की पिटाई

सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जिले में बच्चा चोर गिरोह के घूमने की अफवाह से प्रभावित होकर गुरूवार शाम को देवराजनगर के कई लोगों ने विक्षिप्त युवक को घेरकर लात, घूसों व लॉठी से जमकर पीटा, तब किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही यह वीडियो एसपी रियाज इकबाल के सामने आया तो उन्होंने रामनगर टीआई शंखधर द्विवेदी को सत्यता का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने तुरंत गांव में दबिश देकर पूछताछ की और साक्ष्य एकत्र किए तो पीड़ित को भी खोज निकाला, पर मानसिक रूप से कमजोर युवक दहशत के कारण कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था। ऐसे में उसका उपचार कराने के बाद मारपीट की धाराओं के तहत देवराजनगर निवासी अंजनी द्विवेदी पुत्र चन्द्रशेखर 50 वर्ष, राजेश कोल, रामलाल कोल व कल्लू कोल समेत दर्जन भर अन्य के विरूद्ध कायमी की गई। इसके अलावा धारा-151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर अंजनी, रामलाल व कल्लू को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News