लापरवाही का आलम : पोलियो ड्राप की जगह पिला दिया सैनेटाइजर, इलाज के बाद अब खतरे से बाहर हैं मासूम

लापरवाही का आलम : पोलियो ड्राप की जगह पिला दिया सैनेटाइजर, इलाज के बाद अब खतरे से बाहर हैं मासूम

Tejinder Singh
Update: 2021-02-01 15:07 GMT
लापरवाही का आलम : पोलियो ड्राप की जगह पिला दिया सैनेटाइजर, इलाज के बाद अब खतरे से बाहर हैं मासूम

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। महाराष्ट्र के यवतमाल में लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां 5 साल से कम उम्र के 12 बच्चों को पोलियो ड्राप की जगह सैनेटाइजर पिला दिया। हैरान कर देने वाला मामला रविवार को घांटजी तहसील से सामने आया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो ड्राप के स्थान पर सैनेटाइजर पिलाने 4 बच्चों की हालत बिगड़ गई। देर रात जिला अस्पताल के एनआईसीयू में बच्चों को दाखिल किया गया। कलेक्टर एम.देवेंदर सिंह को जैसे ही जानकारी मिली, उन्होंने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News